रांचीःमानसून के सक्रिय रहने की वजह से झारखंड में अत्यधिक बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि झारखंड के ऊपर एक ट्रफ लाइन मौजूद है. जिस वजह से झारखंड में लगातार मानसून सक्रिय है.
अगले तीन दिनों तक लगातार बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी सहित पूरे राज्य में अगले दो से तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और अत्यधिक बारिश की संभावना बनी रहेगी. मौसम विभाग के निदेशक एसडी कोटाल ने जानकारी देते हुए कहा की राज्य के उत्तरी पूर्वी इलाकों में अत्यधिक दर्जे की बारिश देखी जा सकती है. संथाल परगना के दुमका, गोड्डा, पाकुर, साहिबगंज, जामताड़ा सहित कई जिलो में 28 सितंबर और 29 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है. वहीं, राजधानी में शनिवार को सुबह के 3 घंटों में 36 मिलीमीटर बारिश देखी गई, जबकि पिछले 24 घंटे में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.