रांची: जिला प्रशासन की टीम ने हिंदपीढ़ी और आसपास के इलाके में शनिवार को 6690 लोगों की स्क्रीनिंग की. शुक्रवार को 28,996 लोगों की कांटेक्ट स्क्रीनिंग की गई थी.
हिंदपीढ़ी में तीसरे दिन 6,690 लोगों की हुई कांटेक्ट स्क्रीनिंग, 1,187 घरों और 8 मस्जिदों से हासिल की गई जानकारी
हिंदपीढ़ी इलाके में तीसरे दिन भी कांटेक्ट स्क्रीनिंग का काम किया गया. इसके तहत मेडिकल टीम ने 1,187 घरों के साथ 8 मस्जिदों में पहुंचकर कांटेक्ट स्क्रीनिंग की और सभी से स्वास्थ्य संबंधी और ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली.
हिंदपीढ़ी में तीसरे दिन 6,690 लोगों की हुई कांटेक्ट स्क्रीनिंग
हिंदपीढ़ी और आसपास जिला प्रशासन के द्वारा कैंप लगाकर कांटेक्ट स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके साथ ही मेडिकल टीम घरों में पहुंचकर भी जानकारी इकट्ठा कर रही है. इसके अलावा मेडिकल टीम ने लोगों को जानकारी दी कि अगर बुखार, गले में खराश, खांसी और सांस लेने में परेशानी हो तो यह कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण हैं. ऐसी स्थिति में तुरंत जिला प्रशासन को जानकारी दें.