झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के आनि गांव में बनेगी कुष्ठ कॉलोनी, देवघर में बस चुके हैं लाभुक, अंतिम चरण में जमशेदपुर प्रोजेक्ट - रांची जिला के आनि गांव में कुष्ठ कॉलोनी का निर्माण

रांची जिला के आनि गांव में कुष्ठ कॉलोनी का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा, जिसमें 256 आवास होंगे. इस कॉलोनी में कुष्ठ प्रभावित परिवार को निःशुल्क आवास उपलब्ध कराया जाएगा.

Leprosy Colony in Ranchi
Leprosy Colony in Ranchi

By

Published : Jul 12, 2022, 9:34 PM IST

रांची: कुष्ठ बीमारी की वजह से जिंदगी से जूझ रहे पीड़ित परिवारों के लिए अच्छी खबर है. झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा स्थित आनि गांव में कुष्ठ कॉलोनी का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. करीब चार एकड़ भूमि पर कुष्ठ कॉलोनी बनायी जायेगी, जिसमें 256 आवास होंगे. इसके लिए प्राथमिक प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी हैं. प्रशासनिक स्वीकृति मिल जाने के बाद एजेंसी का चयन करते हुये कार्यादेश जारी कर दिया जाएगा.

कॉलोनी के निर्माण पर 30 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये जाएंगे. कॉलोनी में कुष्ठ प्रभावित परिवार को निःशुल्क आवास उपलब्ध कराया जाएगा. यह कॉलोनी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बनायी जाएगी. जुडको की ओर से बताया गया है कि रांची के इंदिरानगर, निर्मला कॉलोनी और तपोवन मंदिर के पास रहने वाले कुष्ठ रोगियों को प्रस्तावित कॉलोनी में एक ही स्थान पर बसाया जायेगा. कमजोर एवं वृद्ध लोगों को निचले तल पर आवास आंवटित किया जायेगा.

राज्य कुष्ठ कल्याण पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसकी शुरूआत पलामू के मेदिनीनगर से की गयी है. ताकि कुष्ठ प्रभावित लोगों का अपने घर का सपना पूरा हो सके. इससे पहले देवघर में कुष्ठ कॉलोनी का निर्माण किया जा चुका है. जमशेदपुर में भी नवजीवन कुष्ठ आश्रम का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है. आनि में जी प्लस एक के आठ ब्लाक बनाए जाएंगे. एक आवास के निर्माण में लगभग 9.50 लाख रुपये की लागत आयेगी. इसमें प्रति आवास के निर्माण की लागत में एक लाख रुपये केंद्र सरकार देगी.

लगभग 310 वर्गफीट में एक आवास बनेगा, जिसमें एक बेडरूम, एक हॉल, किचन, शौचालय और एक बालकनी उपलब्ध होगा. प्रत्येक आवास में पेयजल और विद्युत व्यवस्था भी मुहैया करायी जायेगी. साथ ही कुष्ठ कॉलोनी में आंतरिक सड़क, पार्किंग की सुविधा के साथ ही खूबसूरती के लिए लैंडस्केपिंग भी करायी जायेगी. कॉलोनी में रेनवाटर हार्वेस्टिंग और ड्रेनेज सिस्टम भी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details