रांचीःराज्य में अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट की शिक्षा के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए झारखंड अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (जुपमी) भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को इस भवन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. यह भवन एचइसी परिसर के स्मार्ट सिटी क्षेत्र में 7.5 एकड़ भूमि पर 110 करोड़ रुपये की लागत से बना है.
हैदराबाद की केएमवी कंपनी ने किया भवन का निर्माण
कोरोना संक्रमण के दौरान आई मुसीबतों के बावजूद हैदराबाद की कंपनी केएमवी ने इस भवन का निर्माण कर राज्य सरकार को सौंप दिया है. इस कंपनी के निदेशक केएमवी प्रसाद राव ने बताया कि कोरोना संक्रमण और उससे उत्पन्न परिस्थियों से जूझते हुए भवन का काम पूरा कर दिया गया. उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्णा प्रसाद ने दिन रात एक कर भवन की गुणवत्ता को ध्यान में रख कर काम कराया, आज यह भवन बनकर तैयार है. जुडको की ओर से इस भवन के निर्माण का क्रियान्वयन किया गया है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड कांग्रेस प्रभारी RPN सिंह का रांची दौरा, सरकार के जनहित के कार्यों का करेंगे आंकलन