रांचीः वित्तीय संकट से जूझ रहे झारखंड बिजली वितरण निगम ने बड़े बकायदारों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. विभाग ने बड़े बकायदारों की सूची तैयार की है, जो छह महीने से अधिक से का बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है. वहीं, जिन बिजली उपभोक्ता पर 20 हजार से ज्यादा बिजली बिल बकाया है. ये बिजली उपभोक्ता सावधान हो जाएं, अन्यथा घर की बिजली गुल हो जाएगी.
यह भी पढ़ेंःडीवीसी की बकाया राशि की किस्त होगी कम, आखिर कैसे, पढ़ें रिपोर्ट
वित्तीय घाटे को कम करने के लिए जेयूवीएनएल ने जिलास्तर पर राजस्व वसूलने की योजना बनाई है. सिर्फ राजधानी रांची में 20 से 25 हजार बकायेदार हैं, जिन्होंने पिछले छह माह से बिजली बिल जमा नहीं किया है. बिजली विभाग के अधिकारी की मानें तो रांची प्रक्षेत्र में 800 करोड़ से अधिक का बकाया है. इसमें एचईसी पर 120 करोड़ बिजली बिल बकाया है.