झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CAA पर बीजेपी के समर्थन रैली पर कांग्रेस का तंज, कहा- लागू करने से पहले जनता की लेनी चाहिए थी राय

रांची में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी की ओर से बनाए गए मानव श्रृंखला पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार को जनता से राय लेनी चाहिए थी और अब सरकार घिर चुकी है.

CAA पर बीजेपी के समर्थन रैली पर कांग्रेस का तंज, कहा- लागू करने से पहले जनता की लेनी चाहिए थी राय
आलोक दुबे

By

Published : Jan 13, 2020, 5:59 PM IST

रांचीः भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजधानी में सीएए के समर्थन में सोमवार को बनाए गए मानव श्रृंखला पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि सरकार को इसे लागू करने से पहले जनता की राय लेनी चाहिए थी. अब बीजेपी पूरी तरह से घिर चुकी है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- धनबाद में महिला की बेरहमी से हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस

सरकार अब घिर चुकी है

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि बिना जनमत संग्रह कर लिए गए सरकार के निर्णय की वजह से ही देश में व्यापक आंदोलन हो रहे हैं, जो सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने यह आम लोगों पर थोपने जैसा कर दिया है, जिससे जनता दिग्भ्रमित है. उन्होंने कहा कि लगातार बीजेपी लोगों को गुमराह कर रही है. कभी कांग्रेस पर आरोप लगाती है तो कभी लोगों पर गुमराह होने का आरोप लगाती है. फिर लोगों को समझाने की भी बात कहती है. ऐसे में बीजेपी को अंदेशा हो चुका है कि उन्होंने जो निर्णय लिया है. उसे जनता ने नापसंद कर दिया है, इसलिए बीजेपी दूसरों के ऊपर आरोप लगा रही है.

आलोक दुबे ने कहा कि सरकार को पहले देश के असल मुद्दों को लेकर काम करना चाहिए था. सरकार को उन मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए और बहस करना चाहिए. साथ ही जनता से राय लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 3 दशक बाद इस तरह का आंदोलन हो रहा है. जिसमें छात्र और युवा वर्ग सड़क पर है और दुनिया जानती है कि स्टूडेंट मूवमेंट की वजह से बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details