झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे के भाई को लगा करंट, 33 हजार वोल्ट तार की चपेट में आए गौतम दुबे - कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे के भाई गौतम दुबे को करंट लगा

रांची में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे के छोटे भाई कोकर चौक पर बिजली की तार की चपेट में आ गए. 33 हजार वोल्ट के करंट से वो बुरी तरह झुलस गए. उसके बाद उन्हें शहर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इस बाबत कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने बिजली विभाग पर मामला दर्ज करने की बात कही.

Congress leader brother injured due to current in Ranchi
रांची में कांग्रेस नेता के भाई को बिजली का करंट लगा

By

Published : Jul 17, 2020, 8:52 PM IST

रांचीः राजधानी में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे के छोटे भाई को भुगतना पड़ा. कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे के छोटे भाई गौतम दुबे शुक्रवार को शहर के कोकर चौक पर बिजली की तार की चपेट में आ गए. 33 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आने से वो बुरी तरह झुलस गए. उन्हें तुरंत शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस बाबत कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने बिजली विभाग की लापरवाही के लिए विभाग पर मामला दर्ज करने की बात कही.

गौतम दुबे गोपी शुक्रवार सुबह राजधानी रांची के कोकर चौक पर करंट लगने से जख्मी हो गए हैं. इसको लेकर आलोक दुबे ने कहा कि बिजली विभाग की इस लापरवाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही से 33 हजार वोल्ट के नंगे तार सड़क पर लटके रहने की वजह से यह हादसा हुआ. उन्होंने जानकारी दी कि उनके भाई गौतम दुबे गोपी के बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से करंट लगने की सूचना मिलते ही शैमफोर्ड हॉस्पिटल और रिम्स होते देवकमल अस्पताल कटहल मोड़ पहुंचे और देवकमल अस्पताल में भर्ती किया गया है.

ये भी पढ़ें: नगर विकास विभाग में पहुंचा कोरोना, एक कर्मचारी संक्रमित

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 33 हजार वोल्ट के नंगे तार सड़क पर लटके रहने की वजह से यह हादसा हुआ है. बिजली के तार के इस तरह सड़क पर आने की शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से भी की गई. बावजूद इसके किसी ने सुध नहीं ली, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने बिजली बोर्ड के अधिकारियों और केईआई कंपनी के ऊपर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि बरसात के मौसम में भी कोकर ही नहीं बल्कि शहर के कई इलाकों में 33 हजार और 11 हजार वोल्ट के नंगे तार बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की वजह से जर्जर स्थिति में लटके हुए हैं. इसकी वजह से कभी-भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details