रांचीः राजधानी में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे के छोटे भाई को भुगतना पड़ा. कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे के छोटे भाई गौतम दुबे शुक्रवार को शहर के कोकर चौक पर बिजली की तार की चपेट में आ गए. 33 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आने से वो बुरी तरह झुलस गए. उन्हें तुरंत शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस बाबत कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने बिजली विभाग की लापरवाही के लिए विभाग पर मामला दर्ज करने की बात कही.
गौतम दुबे गोपी शुक्रवार सुबह राजधानी रांची के कोकर चौक पर करंट लगने से जख्मी हो गए हैं. इसको लेकर आलोक दुबे ने कहा कि बिजली विभाग की इस लापरवाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही से 33 हजार वोल्ट के नंगे तार सड़क पर लटके रहने की वजह से यह हादसा हुआ. उन्होंने जानकारी दी कि उनके भाई गौतम दुबे गोपी के बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से करंट लगने की सूचना मिलते ही शैमफोर्ड हॉस्पिटल और रिम्स होते देवकमल अस्पताल कटहल मोड़ पहुंचे और देवकमल अस्पताल में भर्ती किया गया है.