झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ कल! विरोध में 21 जुलाई को कांग्रेस का सत्याग्रह मार्च, रांची के ईडी दफ्तर को घेरेंगे कांग्रेसी - प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय का घेराव

कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी से 21 जुलाई को ईडी के पूछताछ करने की संभावना है. इससे कांग्रेसियों का पारा चढ़ा हुआ है. इसके मद्देनजर कांग्रेसी सत्याग्रह मार्च निकालेंगे.

Congressmen Satyagraha march in Ranchi to protest against ED for questioning Sonia Gandhi
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ

By

Published : Jul 20, 2022, 3:41 PM IST

रांचीःकांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी से कल ईडी की पूछताछ की संभावना के मद्देनजर कांग्रेसियों का पारा चढ़ गया है. इसके विरोध में झारखंड कांग्रेस 21 जुलाई को पुराने विधानसभा मैदान से हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) दफ्तर तक सत्याग्रह मार्च करेगी और प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय का घेराव करेगी.


ये भी पढ़ें-अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग केस में सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा गिरफ्तार, आज ईडी कोर्ट में होगी पेशी

प्रदर्शन में ये होंगे शामिलः कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय तक सत्याग्रह मार्च और घेराव में कांग्रेस कोटे के सभी मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सभी विधायक, सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक भाग लेंगे. सिन्हा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ईडी का इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के रूप में इस्तेमाल कर रही है, सच को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लिया जा रहा है. ऐसे में जनतंत्र खतरे में है, इसलिए लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में कांग्रेस पार्टी कल सड़क पर उतरेगी.

राकेश सिन्हा
राकेश सिन्हा बोले-ईडी के अधिकारियों को कल चेताया जाएगाःझारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि कल ईडी दफ्तर का घेराव कर अधिकारियों को यह चेतावनी दी जाएगी कि केंद्र सरकार का एजेंडा न चलाए. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से लगातार विपक्ष की आवाज को केंद्र सरकार और भाजपा दबा रही है यह लोकतंत्र के लिए खतरा है. नेशनल हेराल्ड मामले में कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की संभावनाः नेशनल हेराल्ड मामले में कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली के ईडी दफ्तर में पूछताछ की संभावना है, जिसका देशभर के कांग्रेसी विरोध करेंगे. इससे पहले जब राहुल गांधी से इसी मामले में ईडी की पूछताछ हुई थी तब भी दिल्ली सहित देशभर में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया था, तब रांची में ईडी कार्यालय का घेराव कार्यक्रम इसलिए टाल दिया गया था क्योंकि डोरंडा थाना क्षेत्र जहां ईडी का कार्यालय है उस क्षेत्र में धारा 144 लगी थी, उस समय पार्टी के नेताओं ने पार्टी कार्यालय में ही धरना प्रदर्शन कर ईडी और केंद्र सरकार का विरोध किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details