रांचीःकांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी से कल ईडी की पूछताछ की संभावना के मद्देनजर कांग्रेसियों का पारा चढ़ गया है. इसके विरोध में झारखंड कांग्रेस 21 जुलाई को पुराने विधानसभा मैदान से हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) दफ्तर तक सत्याग्रह मार्च करेगी और प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय का घेराव करेगी.
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ कल! विरोध में 21 जुलाई को कांग्रेस का सत्याग्रह मार्च, रांची के ईडी दफ्तर को घेरेंगे कांग्रेसी - प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय का घेराव
कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी से 21 जुलाई को ईडी के पूछताछ करने की संभावना है. इससे कांग्रेसियों का पारा चढ़ा हुआ है. इसके मद्देनजर कांग्रेसी सत्याग्रह मार्च निकालेंगे.
ये भी पढ़ें-अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग केस में सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा गिरफ्तार, आज ईडी कोर्ट में होगी पेशी
प्रदर्शन में ये होंगे शामिलः कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय तक सत्याग्रह मार्च और घेराव में कांग्रेस कोटे के सभी मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सभी विधायक, सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक भाग लेंगे. सिन्हा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ईडी का इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के रूप में इस्तेमाल कर रही है, सच को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लिया जा रहा है. ऐसे में जनतंत्र खतरे में है, इसलिए लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में कांग्रेस पार्टी कल सड़क पर उतरेगी.