झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बंधु तिर्की ने राज्यपाल पर साधा निशाना, कहा- सीएम मामले में देरी कर रहा है साजिश की ओर इशारा - रांची न्यूज

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने सीएम हेमंत सोरेन मामले में राज्यपाल की अनुशंसा चुनाव आयोग तक नहीं भेजे जाने पर सवाल खड़े किए (Bandhu Tirkey targeted Governor Ramesh Bais) हैं. उन्होंने कहा कि यह रवैया सीएम के खिलाफ साजिश की ओर इशारा कर रहा है.

Bandhu Tirkey targeted Governor Ramesh Bais
Bandhu Tirkey targeted Governor Ramesh Bais

By

Published : Sep 7, 2022, 3:49 PM IST

रांची:कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने राज्यपाल पर निशाना साधा (Bandhu Tirkey targeted Governor Ramesh Bais) है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले राज्यपाल ने दो दिनों के भीतर ही सीएम वाले मामले को लेकर चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजने की बात कही थी, लेकिन 7 दिन बीत जाने के बाद भी मामले में कोई जानकारी नहीं मिलना किसी साजिश की ओर इशारा कर रहा है. बंधु तिर्की के अनुसार राज्य की जनता यह जानना चाहती है कि आखिर मुख्यमंत्री वाले मामले पर राज्यपाल ने क्या निर्णय लिया?

ये भी पढ़ें-Jharkhand Political Crisis: राज्यपाल से मिला यूपीए का प्रतिनिधिमंडल, कहा- राजनीतिक अस्थिरता को करें समाप्त

बंधु तिर्की के अनुसार जब यूपीए का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल रमेश बैस से मिलने गया था तब वह भी उस प्रतिनिधिमंडल में वो शामिल थे. उस दौरान बातचीत में राज्यपाल महोदय ने यह जानकारी दी थी कि 2 दिनों के भीतर ही पूरे मामले में रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज देंगे, लेकिन रिपोर्ट भेजी गई या नहीं, इसकी कोई जानकारी उपलब्ध अब तक नहीं हो पाई है.

बंधु तिर्की ने भाजपा और उनके सहयोगी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री को भाजपा नहीं पचा पा रही है, इसलिए उसके खिलाफ षड्यंत्र रची जा रही है जबकि सरकार ने विधानसभा में पूर्ण रुप से अपना बहुमत भी साबित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details