झारखंड

jharkhand

By

Published : Jul 1, 2020, 12:01 AM IST

ETV Bharat / state

रांचीः पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, जलाया PM का पुतला

पेट्रोल और डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ मंगलवार को रांची में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला फूंका. इस दौरान महानगर उपाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के दौर में जनता भीषण आर्थिक परेशानियों का सामना कर रही है, लेकिन मोदी सरकार जनता को राहत पहुंचाने के बजाय उनका आर्थिक बोझ बढ़ा रही है.

protest against increase in petrol diesel prices.
कांग्रेस का प्रदर्शन.

रांचीःराजधानी के रातू प्रखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. यह कार्यक्रम महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडे के निर्देश पर किया गया.


जनता कर रही है भीषण आर्थिक परेशानियों का सामना
पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के कारण लोगों में काफी आक्रोश है. इसी के चलते राजधानी के रातू प्रखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला फूंका. इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष उदय प्रताप और दीपक ओझा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में जनता भीषण आर्थिक परेशानियों का सामना कर रही है, लेकिन केंद्र के मोदी सरकार जनता को राहत पहुंचाने के बजाय उनका आर्थिक बोझ बढ़ा रही है. पिछले 3 महीनों में 22 बार पेट्रोल और डीजल के मूल्य में वृद्धि करके प्रधानमंत्री ने जनता को बता दिया है कि वह एक व्यापारी की तरह काम करते हैं, जिन्हें सिर्फ लाभ से मतलब है. भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ कृषक वर्ग हैं और अभी किसानों के लिए खेती-बारी का समय है, लेकिन डीजल के मूल्यों में लगातार बढ़ोतरी होने से उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.

इसे भी पढ़ें-1 जुलाई से DVC झारखंड के 7 जिलों में करेगी बिजली कटौती, आजसू करेगा विरोध प्रदर्शन

डीजल का मूल्य पेट्रोल के मूल्य से ज्यादा
वहीं, प्रखंड अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोरोना हमारे लिए अवसर के समान है और उन्होंने इस अवसर का पूरा फायदा उठाने की भरपूर कोशिश की है. जनता के हितों की अनदेखी करते हुए पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि कर रहे हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि डीजल का मूल्य पेट्रोल के मूल्य से ज्यादा हो गया है और ऐसा इतिहास रचने में प्रधानमंत्री मोदी माहिर हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details