झारखंड

jharkhand

रांचीः पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन जारी, कांग्रेसियों ने PM का फूंका पुतला

By

Published : Jul 1, 2020, 10:03 PM IST

पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई वृद्धि के खिलाफ विपक्षियों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी क्रम में बुधवार को राजधानी रांची में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पूतला फूंका और जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

रांचीःकेंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि कर रही है, जिससे विपक्षियों में काफी आक्रोश है. इसी क्रम में बुधवार को रांची महानगर में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक रिक्शा, ठेला, मोटर साइकिल के साथ जुलूस निकाला गया, साथ ही कांग्रेसियों ने पीएम के पुतले का दहन किया.

मंत्रियों का पुतला दहन
जुलूस में विरोध स्वरूप कांग्रेस कार्यकर्ता ठेले और दो पहिया वाहनों पर सवार रहे. वहीं अल्बर्ट एक्का चौक पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया.

इसे भी पढ़ें-जामताड़ा: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर धरना, बिना मास्क पहने नजर आए विधायक


पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा
इस मौके पर अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि अभी देश की जनता कोरोना महामारी के दौर से उभरी नहीं है. इस समय जनता को राहत पहुंचाने के बजाय पीएम मोदी इसे लाभ का अवसर मान कर पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा कर अपनी झोली भरने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से समाज का व्यापारी, किसान, ट्रांसपोर्टर समेत हर वर्ग प्रभावित होता है. लॉकडाउन के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्टर और जनता पहले ही आर्थिक रूप से टूट चुकी है. वहीं सरकार के ये फैसले उनके जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details