झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की सभा से प्रदेश कांग्रेस में उत्साह की लहर, पार्टी ने इस दौरे को बताया असरदार - सिमडेगा में राहुल गांधी

सिमडेगा में कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने सोमवार को रैली की. रैली में कांग्रेस और जेएमएम के ही नेता नजर आए. इसके बाद भी महागठबंधन के घटक दलों ने दावा किया है कि राहुल गांधी की रैली से महागठबंधन को चुनाव के दूसरे चरण में काफी फायदा मिलेगा.

Mahagathbandhan claimed victory
विपक्ष के नेता

By

Published : Dec 3, 2019, 3:21 PM IST

रांचीः सोमवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी के सिमडेगा में हुए कार्यक्रम के दौरान विपक्षी महागठबंधन के बड़े नेता नदारद रहे. हालांकि, मंच पर कांग्रेस और जेएमएम के नेता नजर आए, जबकि राजद के नेता नजर नहीं आए. इसके बाद भी कांग्रेस ने दावा किया कि महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए राहुल गांधी का दौरा असरदार रहा और एक बेहतर संदेश देने में सफल रहा है.

देखें पूरी खबर

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी की जनसभा से कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह का माहौल रहा और जनता ने भी महागठबंधन के पक्ष में वोट देने के संकेत दिए हैं. ऐसे में दूसरे चरण के चुनाव में भी महागठबंधन के साथी दलों को इस सभा का फायदा मिलेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि घटक दल जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का नॉमिनेशन का कार्यक्रम था, इस वजह से वह नहीं पहुंच पाए, लेकिन उनके कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं, राजद के कार्यकर्ताओं ने इसमें हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें-पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा अवैध शराब से भरा टैंपो

वहीं, महागठबंधन की एकता की झलक राहुल गांधी के मंच पर नहीं दिखने से चुनाव में पड़ने वाले प्रभाव के सवाल पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि राहुल गांधी के संबोधन से जनता में उत्साह का माहौल है. राहुल गांधी ने जो कमिटमेंट किया है, सरकार बनने के बाद उसे पार्टी पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के बड़े नेता भले ही यहां दर्जनों चुनावी दौरे कर ले, लेकिन उसका असर नहीं होने वाला है. वहीं, उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी दल के नेता लगातार जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. इसका फायदा चुनाव परिणाम में देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details