रांची: झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, तीन दिनों की झारखंड दौरे के बाद दिल्ली लौट गए हैं. दिल्ली जाने से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी ने साफ कर दिया कि राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी निर्देशों के खिलाफ जाकर क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक को बख्शा नहीं जाएगा और उन पर कार्रवाई होगी.
कांग्रेस प्रभारी ने दिए क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों पर कार्रवाई के संकेत, कहा- वर्तमान स्थिति के लिए जिम्मेवार लोग भी बख्शे नहीं जाएंगे - झारखंड न्यूज
झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि क्रॉस वोटिंग करने वालों पर कार्रवाई के साथ साथ इस परिस्थिति के लिए जिम्मेवार उन लोगों पर भी कार्रवाई होगी.
ये भी पढे़ं-राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस ने की क्रॉस वोटिंग, कार्रवाई के सवाल प्रभारी अविनाश पांडे ने दिया गोलमोल जवाब
पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अविनाश पांडेय ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि निश्चित रूप से क्रॉस वोटिंग करने वालों पर कार्रवाई होगी लेकिन इसके साथ साथ इस परिस्थिति के लिए जिम्मेवार उन लोगों पर भी कार्रवाई होगी जो जिम्मेवार पद पर बैठे हैं और जिनकी वजह से पार्टी में असंतुष्ट और असंतोष पनपा है. वैसे लोगों पर भी आलाकमान निर्णय लेगा. अविनाश पांडेय ने कहा कि हर स्तर पर जब जिम्मेवारी मिलती है तो उसके साथ साथ जवाबदेही भी आती है. उन्होंने कहा कि स्वाभाविक रूप से जब जिम्मेवारियों का निर्वहन ठीक से नहीं होता है. तब इस तरह का असंतुष्ट वातावरण होता है. अविनाश पांडेय ने कहा कि इन सबके बावजूद झारखंड कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता और नेता एकजुट है और वह पूरी मजबूती के साथ सोनिया गांधी-राहुल गांधी के साथ खड़ा है. क्रॉस वोटिंग के मुद्दे पर कांग्रेस सभी विधायकों से वन टू वन बात की थी और यह जानने की कोशिश की थी कि कांग्रेस के कई विधायकों ने द्रौपदी मुर्मू को वोट क्यों किया था.
राष्ट्रपति चुनाव 2022 में जब वोटों की गिनती हुई तो झारखंड से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को मिले वोट ने सबको चौका दिया. NDA समर्थित उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को उम्मीद से काफी ज्यादा वोट मिले. वहीं, तमाम प्रयासों के बावजूद विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को काफी कम मत मिले. इसका आकलन करने और भाजपा, झामुमो, आजसू और निर्दलीय के घोषित रूप से द्रौपदी मुर्मू को मिले वोट के अलावा अतिरिक्त वोट का विश्लेषण करने से साफ हो गया कि बड़ी संख्या में कांग्रेस विधायकों ने पार्टी के निर्देशों को नजरअंदाज कर द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया. इससे कांग्रेस आलाकमान आहत है और वह उन लोगों की पहचान करने में लगी है जिन्होंने क्रॉस वोटिंग की है. तीन दिवसीय रांची प्रवास के दौरान अलग-अलग माध्यमों से मिली जानकारी को एकत्रित कर अविनाश पांडेय दिल्ली गए हैं और वह पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी को इसकी पूरी रिपोर्ट देंगे.