झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बाद कांग्रेस शुरू करेगी सदस्यता अभियान, 10 दिनों में रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति - झारखंड कांग्रेस में रिक्त पदों की भर्ती होगी

झारखंड में लॉकडाउन खत्म होने के बाद कांग्रेस पार्टी फिर से सदस्यता अभियान चलाएगी. इसके तहत कांग्रेस ने 10 लाख नए सदस्य बनाने का टारगेट रखा है, साथ ही पार्टी में रिक्त पदों को 10 दिनों को भरने का निर्णय लिया गया है. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में जोनल कोऑर्डिनेटर और वर्किंग प्रेसिडेंट के साथ बैठक हुई.

Congress will start membership campaign after lockdown in jharkhand
कांग्रेस चलाएगी सदस्यता अभियान

By

Published : Jul 6, 2020, 9:43 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 11:32 AM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी 31 जुलाई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिर से सदस्यता अभियान की शुरुआत करेगी, जिसके तहत 10 लाख नए सदस्य बनाने का टारगेट रखा गया है. वहीं 10 दिनों के अंदर प्रदेश कांग्रेस में रिक्त पदों को भरने का भी निर्णय पार्टी ने लिया है. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में सोमवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में जोनल कोऑर्डिनेटर और वर्किंग प्रेसिडेंट के साथ बैठक की गई है, जिसमें संगठन को मजबूत करने को लेकर भी चर्चा की गई है.

देखें पूरी खबर


प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व ने पिछले दिनों जो कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया था, उन कार्यक्रमों के आयोजन के बाद समीक्षा भी की गई है, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस में रिक्त पदों को 10 दिनों के अंदर भरने का निर्णय लिया गया है, इसके साथ ही बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा. वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर उन्होंने कहा कि पहले से जो कमेटी है, उसको फॉर्मल रूप देना है, उस पर जोनल कोऑर्डिनेटर और वर्किंग प्रेसिडेंट जिला अध्यक्षों से बात करके राय लेंगे और रिपोर्ट जमा करेंगे, उसे दिल्ली भेजकर अप्रूव कराया जाएगा.

इसे भी पढे़ं:-झारखंडः कोरोना बाद होगा नई पीसीसी का गठन, प्रदेश प्रवक्ता ने दिए संकेत

वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने संगठन को लेकर कहा कि जिला स्तर, प्रखंड स्तर और पंचायत स्तर पर संगठन बेहतर चल रहा है, हालांकि पीसीसी के गठन को लेकर उन्होंने कहा कि इसके एक्सटेंशन पर चर्चा जारी है और जल्द ही पीसीसी का गठन भी होगा.

Last Updated : Jul 7, 2020, 11:32 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details