रांचीःहिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडाणी के संबंधों को लेकर लगातार आक्रामक रही कांग्रेस राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने, उनका बंगला खाली कराने के साथ-साथ महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर अब जनता के बीच जाएगी. चार अप्रैल को रांची में जहां शहीद चौक से राजभवन तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा, वहीं पांच अप्रैल से झारखंड कांग्रेस के नेता, मंत्री अपने प्रभारी कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे के साथ जय भारत संकल्प यात्रा पर निकल जाएंगे.
Jharkhand News: झारखंड कांग्रेस पांच अप्रैल से करेगी जय भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत, 24 जिलों की यात्रा कर मोदी सरकार की विफलता बताएंगे कांग्रेसी
रांची कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक सोमवार को हुई. जिसमें केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में आंदोलन की रूपरेखा बनायी गई. इस दौरान जय भारत संकल्प यात्रा को लेकर तारीख तय कर दी गई.
13 दिनों के झारखंड प्रवास पर हैं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवःझारखंड प्रदेश के प्रभारी बनने के बाद ऐसा पहली बार होगा, जब 13 दिनों के प्रवास पर राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे झारखंड में रहेंगे. इसमें से 12 दिनों में 24 जिलों की यात्रा अविनाश पांडे करेंगे. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद रहेंगे. जगह जगह पार्टी कोटे से मंत्री, कांग्रेस विधायक, पार्टी पदाधिकारी, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे. वहीं जय भारत संकल्प यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. जिसके संयोजक पूर्व मंत्री केशव महतो कमलेश को बनाया गया है.
लोहरदगा से होगी जय भारत संकल्प यात्रा की शुरुआतः कांग्रेस की जय भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत लोहरदगा से होगी. वहां जय भारत सत्याग्रह और संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी शामिल होंगे और आम जनता को यह बताने की कोशिश करेंगे कि कैसे एक उद्योगपति से पीएम मोदी की दोस्ती देश पर भारी पड़ रही है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में हुए खुलासे की जेपीसी जांच क्यों जरूरी है.
जयभारत यात्रा की तैयारियों को लेकर रांची में हुई बैठकः कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आज हुई बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी की अडाणी से यारी, देश पर भारी पड़ रहा है. कांग्रेस के शासनकाल में देश में जो संसाधन विकसित किए गए थे, उसे या तो बेचा जा रहा है या पीएम मोदी अपने दोस्तों के हवाले कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस लगातार उन सवालों को उठा रही है जिससे केंद्र की सरकार और उसके मुखिया बचना चाहते हैं. जय भारत सत्याग्रह यात्रा को लेकर पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ-साथ प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, रांची की पूर्व मेयर और कांग्रेस नेता रमा खलखो, पूर्व मंत्री केशव महतो कमलेश,पूर्व प्रदेश महिला अध्यक्ष आभा सिन्हा सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे.