झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उत्सव के रूप में कांग्रेस चलाएगी सदस्यता अभियान, राज्य में पार्टी के दायरे को बढ़ाने का होगा प्रयास - प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी 12 फरवरी से सदस्यता अभियान की शुरुआत करेगी. अभियान की शुरुआत रांची के कचहरी रोड के जयपाल सिंह स्टेडियम के पास से किया जाएगा. जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, विधायक दल के नेता समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल होंगे.

Congress will run membership campaign from 12th  February
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 10, 2020, 8:00 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी 12 फरवरी से सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रही है. इसका शुभारंभ राजधानी रांची के कचहरी रोड के जयपाल सिंह स्टेडियम के पास से किया जाएगा. जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, विधायक दल के नेता समेत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल होंगे. इसकी तैयारियों का जायजा सदस्यता अभियान प्रभारी समेत कार्यकारी अध्यक्ष, पार्टी के प्रवक्ता और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को लिया.

देखें पूरी खबर
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सदस्यता अभियान में पहले ही यह निर्णय लिया गया है कि जो भी लोग सदस्यता ग्रहण करेंगे. उन्हें 2 साल तक कोई पद नहीं दिया जाएगा और 3 साल तक वह कोई चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. साथ ही जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी छोड़कर दूसरे दिल से पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा है. उन्हें 5 सालों तक सदस्य नहीं बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस में जोड़ा जाए, ताकि प्रदेश में पार्टी का दायरा बढ़ सके.

ये भी देखें-हजारीबाग में 10वीं और 11वीं सदी के कई ऐतिहासिक धरोहर मिले, प्रदर्शनी के माध्यम से बताया गया महत्व

वहीं, सदस्यता अभियान प्रभारी आलोक दुबे ने कहा कि कांग्रेस ने इस बार पांच करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसमें झारखंड की भी अहम भागीदारी होगी और सदस्यता अभियान को एक उत्सव के रूप में मनाने की योजना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झारखंड सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है और वर्तमान समय में युवा वर्ग डिजिटल प्रणाली से जुड़ गया है. ऐसे में युवाओं को पार्टी में जोड़ने और राजनीति में रुचि बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details