रांची: झारखंड में चरमराई बिजली व्यवस्था और जल संकट के साथ बिगड़ती विधि व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि 22 जून को सभी जिला मुख्यालयों में सड़क पर उतर कर सरकार के विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
22 जून को कांग्रेस का राज्यव्यापी आंदोलन, सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर करेगी प्रदर्शन - ईटीवी रांची न्यूज
राज्य में चरमराई बिजली व्यवस्था और जल संकट के साथ बिगड़ती विधि व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस 22 जून को सड़कों पर उतरेगी. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सभी जिला मुख्यालयों में कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.
22 जून को कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राज्य की जनता सरकार के झूठे वादे और दावे से त्रस्त है. यही वजह है कि पीने के पानी के लिए लोग एक दूसरे की जान लेने पर तुले हुए हैं. पूरे राज्य में बीजेपी के झूठे वादे के खिलाफ कांग्रेस राज्यव्यापी आंदोलन करेगी.
इसके अलावा राजीव रंजन ने बताया कि बिजली की चरमराई व्यवस्था से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, राज्य में अपराधिक और उग्रवादी घटनाएं लगातार हो रही है, जिसे रोकने में सरकार असफल साबित हो रही है.