झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के विभिन्न जिलों में 13 फरवरी को कांग्रेस की पदयात्रा, कृषि कानून को वापस लेने की मांग - अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी

दिल्ली में किसान 75 दिनों से कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में हजारीबाग, बोकारो और जमशेदपुर में भी किसान आंदोलन के समर्थन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी चरणबद्ध आंदोलन करने जा रही है. कांग्रेस 10 फरवरी को सभी प्रखंड़ों में कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है और 13 फरवरी को पदयात्रा का आयोजन करेगी.

congress will organize padayatra in districts of the state on 13th february
किसान आंदोलन के समर्थन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस

By

Published : Feb 9, 2021, 5:21 PM IST

हजारीबाग/बोकारो/जमशेदपुरःदेश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस राज्य के सभी जिले में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की घोषणा की है. इसी के मद्देनजर हजारीबाग, बोकारो और जमशेदपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर 10 फरवरी को सभी प्रखंड़ों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही 13 फरवरी को पदयात्रा का भी कार्यक्रम किया जाएगा.

हजारीबाग में 10 फरवरी को प्रखंड स्तर पर किसान सम्मेलन
हजारीबाग में कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्र पर साधा निशाना

केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी चरणबद्ध आंदोलन करने जा रही है. आगामी 20 फरवरी को राज्य स्तरीय ट्रैक्टर रैली का आयोजन हजारीबाग में किया जाएगा. हजारीबाग पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया. कहा कि 75 दिन से किसान डटे हुए हैं. जिसमें 175 किसानों की शहादत हो गई. इसके बावजूद सरकार कानून वापस नहीं ले रही है. कानून जिसके लिए बनाया गया है, अगर उन्हें स्वीकार नहीं हो तो ऐसा कानून किसी काम का नहीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस अभिभाषण पर कटाक्ष कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि सदन में जिस तरह से प्रधानमंत्री ने अपना मंतव्य दिया है, उससे देश को गुमराह करने की कोशिश की गई है. प्रधानमंत्री ने आंदोलनकारियों का उपहास उड़ाया है. कांग्रेस पहले से भी बड़ा आंदोलन झारखंड में करने जा रही है. 10 फरवरी को प्रखंड स्तर पर किसान सम्मेलन, 13 फरवरी को यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.


इसे भी पढ़ें-सिमडेगाः कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- देश बेचने में लगी है बीजेपी सरकार

बोकारो में किसानों के समर्थन में कार्यक्रम आयोजित

प्रदेश कांग्रेस राज्य में किसानों के समर्थन में कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसी के मद्देनजर बोकारो में 10 फरवरी को सभी प्रखंडों में कार्यक्रम किए जाएंगे. इसके साथ ही 13 फरवरी को जिला मुख्यालय में पदयात्रा का भी कार्यक्रम किया जाएगा. उसके बाद हजारीबाग में आयोजित किसान सम्मेलन में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी कांग्रेस जोनल कोऑर्डिनेटर अशोक चौधरी ने दी है. उन्होंने बताया कि आंदोलन कर रहे किसानों में अब तक सैकड़ों किसानों की मौत हो चुकी है, लेकिन प्रधानमंत्री इस कानून को वापस नहीं लेना चाहते हैं.

जमशेदपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता

जमशेदपुर पहुंचे झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता

जमशेदपुर में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने बताया है कि जब तक केंद्र सरकार किसान कानून को वापस नहीं लेगी, कांग्रेस किसान आंदोलन में पूरा साथ देगी. जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने जिला कमिटी के साथ बैठक कर किसान आंदोलन पर चर्चा की.


प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने किसान आंदोलन में पूरा साथ देने की बात कही. उन्होंने बताया है कि केंद्रीय कृषि मंत्री के साथ किसानों की 11 बार वार्ता हुई, लेकिन केंद्र सरकार कानून वापस लेने को तैयार नहीं है. नए किसान कानून के तहत मंडी सिस्टम के अलावा एग्रीकल्चर मार्केट को बंद करने का प्रयास किया गया है. इस कानून से देश के सबसे बड़े बिजनेस मैन को मनचाहा अनाज स्टोर करने का मौका मिलेगा, जिससे कालाबाजारी होगी. सरकार किसानों से बात करने की बजाए उनको धमका रही है, उनको बदनाम करने की कोशिश कर रही है. प्रदेश प्रवक्ता ने बताया है कि किसानों के आंदोलन का समर्थन में कांग्रेस झारखंड के सभी जिले में 10 फरवरी को धरना देगी और 11 फरवरी के दिन जिला स्तरीय पैदल मार्च निकालेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details