रांचीः रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो की हार से उबरते हुए झारखंड कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के कार्यक्रम की घोषणा की है. सोमवार को झारखंड के सभी प्रखंड मुख्यालयों में एलआईसी और एसबीआई की शाखाओं के बाहर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे, साथ ही 13 मार्च को राजभवन का घेराव किया जाएगा.
Ranchi News:अडानी प्रकरण में फिर से मोर्चा खोलने की तैयारी में कांग्रेस, प्रखंडों में होगा धरना प्रदर्शन 13 मार्च को राजभवन घेराव - Etv Bharat Jharkhand News
झारखंड कांग्रेस ने एक बार फिर अडानी प्रकरण में केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी. इसके तहत राज्य के सभी प्रखंडों में कांग्रेसी धरना-प्रदर्शन करेंगे, साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव में हार की समीक्षा की जाएगी.
अडानी प्रकरण पर केंद्र सरकार को घेराः प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी की दोस्ती की वजह से राज्य और देश के लाखों निवेशकों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सर्वोच्च न्यायालय ने अडानी-हिंडनबर्ग को लेकर जांच कमेटी बनाई है, उसके बाद यह साफ हो गया है कि विपक्ष जिस जेपीसी के गठन की मांग संसद में करता रहा है, वह बिल्कुल सही था.
अदालत के फैसले पर विमर्श कर तीनों निलंबित विधायक के मामले पर निर्णय करेंगेः कैश कांड में निलंबित कांग्रेस के तीनों विधायकों (नमन विक्सल कोंगारी, राजेश कच्छप, इरफान अंसारी) के खिलाफ जीरो एफआईआर उच्च न्यायालय द्वारा रद्द कर दिए जाने पर राजेश ठाकुर ने कहा कि पार्टी विधायक दल के नेता और अन्य वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने रामगढ़ की हार को स्वीकार करते हुए कहा कि इसकी समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह सही है कि रामगढ़ में हम हारे हैं, लेकिन देश के कई राज्यों में उपचुनाव हम जीते भी हैं. जनता महंगाई सहित कई मुद्दों पर कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद जागरूक हो रही है.
चुनाव में हार-जीत लगी रहती हैःरामगढ़ उपचुनाव में हार लेकर कांग्रेस के अंदर से नेतृत्व के खिलाफ उठ रही आवाज को बेहद हल्के ढंग से लेते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि होली का माहौल है ऐसे में "बुरा न मानो होली है" में वह विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि ये हमारे त्योहार हैं. इसे मनाएंगे ही. हार और जीत चुनाव में लगी रहती है, उससे त्योहार की खुशियों को जोड़ कर नहीं देखा जा सकता.
रामगढ़ उपचुनाव में हार की समीक्षा की जाएगीःधनबाद में होली मनाने को ले कर कुछ कांग्रेसियों द्वारा आवाज उठाने पर राजेश ठाकुर ने कहा कि इस पर सवाल उठाना ठीक नहीं है. पहले से निर्धारित होली मिलन समारोह में वह गए थे तो हार के 48 घंटे बाद विधानसभा में भी तो लोगों ने होली मनायी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी गंभीरता के साथ रामगढ़ उपचुनाव लड़ी है. हार को लेकर जल्द ही समीक्षा बैठक की जाएगी. बाबूलाल मरांडी के आरोप पर कहा कि अभी कोई जानकारी नहीं है. पूरी जानकारी लेकर इस पर कुछ कहेंगे.