रांची: 07 मार्च को चतरा में लाठीचार्ज की घटना की जांच के लिए कांग्रेस की तरफ से एक 6 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव व झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के निर्देश पर बनी टीम घटनास्थल पर जाकर पूरे मामले की जांच करेगी.
ये भी पढे़ं- चतरा में पुलिस-ग्रामीणों में पथराव, कंपनी में तोड़फोड़ और आगजनी
कांग्रेस की जांच टीम :प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी ने बताया कि कांग्रेस की जांच टीम में बंधु तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक, शाहजादा अनवर, कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस, उमाशंकर अकेला, विधायक, अम्बा प्रसाद, विधायक, भीम कुमार, जोनल को-ऑर्डिनेटर एवं प्रमोद दूबे, कार्यकारी अध्यक्ष, चतरा जिला कांग्रेस कमिटी शामिल हैं.
7 मार्च को हुथा था टंडवा में लाठीचार्ज:कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सतीश मुंजनी ने बताया कि 07 मार्च को चतरा जिला के टंडवा प्रखंड में आंदोलनरत एनटीपीसी द्वारा विस्थापित रैयतों पर उपायुक्त चतरा, एसडीओ सिमरिया, अंचलाधिकारी टंडवा एवं थाना प्रभारी टंडवा के निर्देश पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया, जिसमें महिलाओं एवं बच्चों समेत सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हो गये हैं. घटना के उपरांत 90 भू-रैयतों, विस्थापितों एवं 500 अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया. सतीश मुंजनी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जांच समिति को निर्देश दिया है कि घटना की भौतिक जांच कर समेकित रिपोर्ट दिनांक 15 मार्च 2022 तक प्रदेश कार्यालय में जमा करें.