रांचीःअयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन 5 अगस्त को होना है. ऐसे में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में दीपोत्सव मनाने का निर्णय लिया है. बुधवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में शाम के समय दीप जलाकर राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर उत्सव मनाया जाएगा.
कोविड-19 महामारी के दौर में राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने मंगलवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा है कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही भगवान राम के मंदिर निर्माण की पक्षधर रही है.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सुबह शाम रघुपति राघव राजा राम का भजन गाते थे और पूरा देश उनके साथ शामिल होता था. राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने का काम सबसे पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने किया था और बाद में नरसिम्हा राव ने उसे आगे बढ़ाने का काम किया था.