झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः लालू प्रसाद यादव को रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किए जाने का कांग्रेस ने किया स्वागत

चारा घोटाला में सजायाफ्ता व रिम्स में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कोरोना के चलते पेइंग वार्ड से रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया गया है. प्रशासन के इस कदम का कांग्रेस ने स्वागत किया है.

कांग्रेस
कांग्रेस

By

Published : Aug 6, 2020, 3:07 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 3:42 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे और राजेश गुप्ता छोटू ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड से निदेशक के बंगले में शिफ्ट किए जाने के निर्णय का स्वागत किया है.

देखें पूरी खबर.

प्रवक्ताओं ने गुरुवार को कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव और लालू प्रसाद की सुरक्षा को लेकर रिम्स प्रबंधन के आग्रह पर जेल प्रशासन द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय है.

उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे पर भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की यह परंपरा है कि जब भी कोई व्यक्ति बीमार होता है या फिर किसी संकट में पड़ता है तो समाज के सभी लोगों की सहानुभूति और सहयोग पीड़ित व्यक्ति के साथ होती है.

यही कारण है कि पिछले दिनों जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश अस्पताल में भर्ती हुए थे तो पक्ष विपक्ष के सारे लोग उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंःकांग्रेस का अंतर्कलह खत्म करने पहुंचे उमंग सिंघार, कहा- चुनावी वादों पर हमारा फोकस

वहीं भाजपा के लोग लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर जिस प्रकार के अलंकारों से अलंकृत कर रही है शायद 70 वर्षों में प्रतिशोध और घटिया राजनीति इस देश में पहले कभी नहीं हुई है.

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता भले ही लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं को भूल सकती हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी अपनी परंपरा और सिद्धांतों से पीछे नहीं हट सकती है.

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव सिर्फ आरजेडी के अध्यक्ष नहीं हैं, बल्कि वह एकीकृत बिहार के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. ऐसी स्थिति में राज्य सरकार का यह कर्तव्य और दायित्व बनता है कि उन्हें हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

Last Updated : Aug 6, 2020, 3:42 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details