रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने बीजेपी को चेतावनी दी है. रांची समेत राज्य में जिन योजनाओं को बीजेपी ने धरातल पर उतारा और उसे अधूरा छोड़ा है, उन अधूरे योजनाओं पर महागठबंधन की सरकार समीझा कर रही है. इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है.
दरअसल, राजधानी रांची में कई ऐसी योजनाएं हैं, जिसे बीजेपी सरकार में लॉन्च तो किया गया, लेकिन अब तक उन योजनाओं को पूरा नहीं किया जा सका है. इस योजनाओं में रांची के बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण, कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण, हरमू नदी का सौंदर्यीकरण, पहाड़ी मंदिर में सबसे ऊंचे तिरंगा फहराने का कार्य, शहर की सड़कों में ड्रेनेज सीवरेज का कार्य, रांची टाटा रोड का डीपीआर नहीं बनना जैसे कई मामले शामिल हैं. इसको लेकर महागठबंधन का साथी कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.