झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कृषि कानून के विरोध में संथाल से होगा आंदोलन का आगाज, ट्रैक्टर रैली निकालेगी कांग्रेस - संथाल से ट्रैक्टर रैली निकालेगी कांग्रेस

कृषि कानून के विरोध में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी 31 जनवरी को संथाल से आंदोलन का आगाज करेगी. इसके तहत कांग्रेस संथाल परगना से ट्रैक्टर रैली निकालेगी जो गोड्डा के कारगिल चौक से देवघर की रोहिणी शहीद स्थल तक जाएगी. देवघर में एक सभा का आयोजन किया जाएगा.

Agriculturual minister badal patrelekh
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख

By

Published : Jan 28, 2021, 3:42 PM IST

रांची:कृषि कानून के विरोध में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी 31 जनवरी को संथाल से आंदोनन का आगाज करेगी. इसके तहत कांग्रेस संथाल परगना से ट्रैक्टर रैली निकालेगी जो गोड्डा के कारगिल चौक से देवघर के रोहिणी शहीद स्थल तक जाएगी. गुरुवार को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से झारखंड के किसानों की मजबूत आवाज दिल्ली तक पहुंचाई जाएगी.

देखिये पूरी खबर

कृषि कानून के विरोध में रैली निकालेगी कांग्रेस

कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र के इस काले कृषि कानून की वजह से पूरे देश में किसानों के बीच आक्रोश फैला हुआ है. इसी को लेकर हमने आंदोलन का आगाज करने का निर्णय लिया है. इस रैली में सैकड़ों संगठन के लोग आएंगे और किसानों की बातों को देश के सामने रखेंगे. इसके संयोजक पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव हैं. उनके नेतृत्व में इस रैली को सफल बनाया जाएगा. जेपीसीसी अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और गठबंधन दल के नेता भी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें:धनबाद में जर्जर हो चुका है आयुष चिकित्सालय, डर-डर कर डॉक्टर कर रहे हैं इलाज

कृषि मंत्री ने की किसानों से देवघर चलने की अपील

कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की है कि हजारों की संख्या में ट्रैक्टर के साथ गोड्डा के कारगिल चौक से कूच करें और देवघर के रोहिणी शहीद स्थल तक चलें. देवघर में एक सभा का आयोजन किया जाएगा. कृषि मंत्री ने 26 जनवरी को दिल्ली में हुई घटना की घोर निंदा की है. उन्होंने कहा है कि कुछ लोग किसानों के इस आंदोलन को असफल बनाना चाहते हैं. उन्होंने राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से इस पर स्वतः संज्ञान लेने और इसकी न्यायिक जांच कराने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details