रांची:कृषि कानून के विरोध में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी 31 जनवरी को संथाल से आंदोनन का आगाज करेगी. इसके तहत कांग्रेस संथाल परगना से ट्रैक्टर रैली निकालेगी जो गोड्डा के कारगिल चौक से देवघर के रोहिणी शहीद स्थल तक जाएगी. गुरुवार को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से झारखंड के किसानों की मजबूत आवाज दिल्ली तक पहुंचाई जाएगी.
कृषि कानून के विरोध में रैली निकालेगी कांग्रेस
कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र के इस काले कृषि कानून की वजह से पूरे देश में किसानों के बीच आक्रोश फैला हुआ है. इसी को लेकर हमने आंदोलन का आगाज करने का निर्णय लिया है. इस रैली में सैकड़ों संगठन के लोग आएंगे और किसानों की बातों को देश के सामने रखेंगे. इसके संयोजक पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव हैं. उनके नेतृत्व में इस रैली को सफल बनाया जाएगा. जेपीसीसी अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और गठबंधन दल के नेता भी शामिल होंगे.