झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार, कहा- अनर्गल बयानबाजी कर रहे BJP नेता

झारखंड में कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार के इस्तीफे के बाद आरोप-प्रत्यारोप की बयानबाजी बढ़ गई है. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ने रविवार को प्रेस-कांफ्रेंस कर बीजेपी प्रवक्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं बीजेपी के महामंत्री दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पद के लिए एडवर्टाइजमेंट कराने की सलाह दी है.

राजेश ठाकुर

By

Published : Aug 19, 2019, 9:10 AM IST

रांची: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से डॉ अजय कुमार के इस्तीफे के बाद राजनीतिक बयानबाजी काफी तेज हो गई है. इस पर सत्तारूढ़ बीजेपी, कांग्रेस पर खूब हमला कर रही है. वहीं प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से डॉ अजय के इस्तीफे के बाद बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का बेहतर मौका मिल गया है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने भी बीजेपी पर पलटवार करते हुए बीजेपी के महामंत्री दीपक प्रकाश पर तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा उन्हें किसी चुनाव में लड़ने तक का मौका नहीं दिया है. जिसकी वजह से उनके द्वारा अनर्गल बयानबाजी की जा रही है.

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर वर्तमान में चल रहे पार्टी से जुड़े कई विवादों का जबाब दिया. उन्होंने कहा कि दीपक प्रकाश को भाजपा में उचित जगह नहीं मिल पाने के कारण वह दूसरे राजनीतिक दलों में वेकेंसी की तलाश में हैं. इसी कारण वह चाहते हैं कि दूसरे राजनीतिक दल में वेकेंसी निकाली जाए और वह वहां प्रमोशन पा सकें. राजेश ठाकुर ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के बारे में कहा कि पिछले लोक सभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद भी उन्होंने इस्तीफे की पेशकश तक नहीं की, जो यह साफ दर्शाता है कि बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में नैतिकता नाम की कोई चीज नहीं बची है.

ये भी पढ़ें:- जमशेदपुरः नौकरी से निकाले जाने से था नाराज, मालिक को मार दी गोली

बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर नहीं लगने पर एडवर्टाइजमेंट कराने की सलाह कांग्रेस पार्टी को दी थी. जिस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने प्रदेश बीजेपी के महामंत्री और प्रवक्ताओं पर निशाना साधा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details