झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खुद के आंकड़ों पर जश्न मनाना बीजेपी की पुरानी परंपरा रही है: कांग्रेस - Congress termed CM Krishi Aashirwad Yojana

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में सरकार को मिल रही सफलता से सरकार खुश है. जिसको लेकर बीजेपी ने मंगलवार को रैली निकालकर जश्न मनाते दिखे. वहीं इसपर तंज कसते हुए कांग्रेस ने सरकार की यह योजना को नाकाम बताते हुए कहा कि यह खुद के आंकड़े बनाना बीजेपी की पुरानी परंपरा है.

जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता

By

Published : Aug 27, 2019, 11:49 PM IST

रांची: राज्य में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत मिल रही सफलता पर सरकार खुश है. जिसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न मनाया जा रहा है. वहीं, इसपर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि राज्य के किसान बदहाल है. सरकार गलत आंकड़ा पेश कर रही है. खुद का आंकड़ा बना कर पेश करना बीजेपी की पुरानी परंपरा रही है.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने मंगलवार को बीजेपी द्वारा अल्बर्ट एक्का चौक पर मनाए गए जश्न पर तंज कसते हुए सवाल किया है. उन्होंने कहा कि, क्या यह जश्न बीजेपी किसानों की आत्महत्या पर मना रही है. राज्य में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, धान का रोपा अब तक नहीं हो पाया है, जिसको लेकर किसान परेशान है. जबकि रघुवर सरकार जश्न में डूबी है.

ये भी पढ़ें:- मंत्री सरयू राय ने MGM अस्पताल के अधीक्षक के साथ की बैठक, कार्य-व्यवस्था की ली जानकारी

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि रघुवर सरकार पूरी तरह से असंवेदनशील हो चूकी है. बीजेपी कोरे कागज पर खुद से आंकड़े बनाकर जश्न मनाने में आगे है. सरकार को किसानों और आम जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है. राज्य के जनता भी बीजेपी के इस नीति को समझ चुके हैं. जिसका जवाब आगामी चुनाव में मिल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details