झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमाखोरों के साथ मिलकर सरकार ने बढ़ाई प्याज की किल्लत, जनता में त्राहिमाम: कांग्रेस - झारखंड में प्याज की किल्लत

प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस ने झारखंड सरकार पर निशाना साधा है.  कांग्रेस का कहना है कि सरकार इस पर गंभीरता नहीं दिखा रही है, जिससे साफ जाहिर होता है कि सरकार जमाखोरों के साथ मिली हुई है. इस वजह से प्याज की किल्लत आम लोगों को हो रही है.

Congress targets Jharkhand government over onion prices
जमाखोरों के साथ मिलकर सरकार ने बढ़ाई प्याज की किल्लत

By

Published : Nov 28, 2019, 4:38 PM IST

रांची:झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार जमाखोरों के साथ मिलकर प्याज के माध्यम से मुनाफा कमाने में लगी हुई है, जबकि पिछले 3 महीनों से प्याज की कीमत बढ़ी हुई है, लेकिन सरकार गंभीर नहीं हुई.

देखें पूरी खबर

सस्ते दर पर प्याज बेचने पर बैन
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर गुरुवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने किसी पॉलिटिकल पार्टी को लाभ न मिले. इस लिहाज से सस्ते दर पर प्याज बेचने पर बैन लगाया है. इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार से यह सवाल किया है कि पिछले 3 महीनों से प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर आम जनता में त्राहिमाम मचा हुआ है, लेकिन सरकार इस पर गंभीरता नहीं दिखा रही है. इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार जमाखोरों के साथ मिली हुई है. इस वजह से प्याज की किल्लत लोगों को हो रही है.

ये भी पढ़ें-बीजेपी और जेएमएम ने जारी किया मैनिफेस्टो, देखिए किसके पिटारे में क्या?

70 रुपये में 2 किलो बेचा जा रहा था प्याज
बता दें कि प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए बिस्कोमान नाम की संस्था की ओर से सड़क पर ट्रक लगाकर 70 रुपये में 2 किलो प्याज बेचा जा रहा था. प्याज खरीदने को लेकर सड़क पर लोगों की काफी भीड़ भी देखी जाने लगी. क्योंकि बाजार में 1 किलो प्याज 70 से 80 रुपये में उपलब्ध होते है. ऐसे में कांग्रेस ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सवाल किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details