रांची: केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ कई जिलों में विरोध जारी है. खेती बचाओ यात्रा कार्यक्रम के तहत पाकुड़ जिला मुख्यालय के मौलाना चौक से रैली निकाली गई. जहां ट्रैक्टर रैली में ट्रैक्टर के साथ किसान और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. रैली का नेतृत्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष उदय लखवानी ने किया है.
केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष तस्लीम आरिफ सहित सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. रैली में शामिल किसान और कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और विरोधी बिल को वापस लेने की मांग की. कांग्रेस जिला अध्यक्ष उदय लखवानी ने कहा कि मोदी सरकार ने जो किसान बिल पास किया है. उसके विरोध में खेती बचाओ रैली के जरिए सरकार ने इस काले कानून को वापस लेने की मांग की गई है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार के किसान बिल को किसानों के लिए वास्तव में यह डेथ वारंट है.
धनबाद में निकाली गई किसान बचाओ रैली
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत धनबाद जिला कांग्रेस की तरफ से किसान बचाओ रैली निकाली गई. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर के माध्यम से रैली निकाली गई और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने केंद्र सरकार से लाए गए कृषि कानून बिल को वापस लेने की मांग की.
धनबाद में कृषि कानून के विरोध में किसान बचाओ रैली का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस रैली में हिस्सा लिया और ट्रैक्टर पर सवार होकर नगर भ्रमण किया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कल बिहार में इसका असर देखने को मिलेगा. भारी संख्या में सीट लाकर राजद और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: कापासारा आउटसोर्सिंग में जीएम के बॉडीगार्ड ने चलाई गोली, एक महिला घायल