रांची: रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी को कांग्रेस ने गरीब और मध्यमवर्गीय जनता के किचन पर हमला बताया है. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार के राज में महंगाई की आंच तेज हो गई है. उन्होंने कहा कि कमरतोड़ महंगाई की वजह से देश की जनता बेहाल है. जबकि भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मालामाल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:महंगाई का विरोधः महिलाओं ने सिर पर गैस सिलिंडर रखकर किया प्रदर्शन
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार ने महंगाई की एक और किस्त देश की जनता को दी है. घरेलू गैस सिलिंडर के दाम भी ₹50 और बढ़ गए इससे पहले 22 मार्च को भी इसकी कीमत ₹50 बढ़ाई गई थी, 45 दिन में एलपीजी सिलिंडर के दाम ₹100 बढ़ा दिए गए. तो वहीं कमर्शियल सिलिंडर के दाम भी 60 दिन में ₹457.50 बढ़ गए. कांग्रेस नेता ने कहा कि जब मोदी सत्ता में आए थे तब पेट्रोल पंप पर बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाकर कहा था कि सब्सिडी सरेंडर गिव-अप कर दीजिए इसके लिए उन्होंने सबसे आह्वान भी किया था, लेकिन आज उनकी सरकार ने ये स्थिति पैदा कर दी कि ये सिलेंडर सरेंडर करने के दिन आ गए हैं.
झारखंड कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि मार्च से लेकर अब तक 37 दिन हो गए हैं. इस वित्तीय वर्ष के अभी तक आपको अंडर रिकवरी और सब्सिडी के आंकड़े नहीं दिखे होंगे. इसे जारी ही नहीं किए गए. क्योंकि कुछ है ही नहीं दिखाने के लिए और लगातार यह सरकार बोझ मध्यम वर्ग और गरीब के ऊपर डाल रही है. जबकि यह आंकड़ों से स्पष्ट है कि जिन 23 करोड़ लोगों को यूपीए ने गरीबी रेखा से ऊपर उठाया था, ना केवल वो 23 करोड़ वापस गरीबी रेखा के नीचे चले गए हैं बल्कि उसमें 14 करोड़ और बढ़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के चलते आज घर चलाना मुश्किल हो गया है. यहां तक कि सब्जी, राशन, तेल खरीदना भी दूभर हो गया है. मौजूदा समय में रिजर्व बैंक ने भी रेपो रेट बढ़ा कर आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मूल्यवृद्धि को अविलंब वापस लिए जाने की मांग करती है.