झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक बिरंची नारायण पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- आज भी गोडसे की विचारधारा है जिंदा

बीजेपी विधायक के ऊपर BSL के अधिकारी को पीटने का आरोप लगा है. जिसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा. कांग्रेस ने केंद्रीय नेतृत्व पर ऐसे लोगों पर लगाम लगाते हुए कार्रवाई करने की बात कही.

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी

By

Published : Jul 16, 2019, 7:49 PM IST

रांचीः बीजेपी विधायक बिरंची नारायण द्वारा BSL के एक अधिकारी की पिटाई मामले की प्रदेश कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भी गोडसे की विचारधारा जिंदा है. बीजेपी में हिंसात्मक प्रवृत्ति के लोग हावी हो रहे हैं.

देखें पूरी खबर

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने मंगलवार को सामने आई मारपीट की घटना पर बीजीपी विधायक बिरंची नारायण पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए कि जिस BSL ने उन्हें रहने के लिए घर दिया है. उन्हीं के अधिकारियों के साथ मार पिटाई कर रहे हैं. यह एक जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि बीजेपी की प्रवृत्ति अधिकारियों की पिटाई और राजनीति करने की बन गयी है. ऐसे में उन्होंने बीजेपी नेतृत्व से आग्रह किया कि ऐसे हिंसक प्रवृत्ति के लोगों पर काबू करें, नहीं तो बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह: 24 वर्षीय विवाहिता की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या

क्या है मामला

विधायक बिरंची नारायण पर BSL के अधिकारी को पीटने का आरोप लगा है. जिसके बाद पिटाई से घायल अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि विधायक बिरंची नारायण ने पिटाई की बात से साफ इंकार किया. जिसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details