रांचीः आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लगातार झारखंड में पदाधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग हो रहे हैं. इसे लेकर प्रदेश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने रघुवर सरकार को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस ने इसे साफ तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. इसके साथ ही ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक लगाने की भी मांग की है.
रविवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले जिस तरह से उच्च अधिकारियों, प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों समेत थाना प्रभारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हो रही है, यह आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने रघुवर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी सुविधा के हिसाब से ट्रांसफर-पोस्टिंग की जा रही है. इस पर चुनाव आयोग को स्वतः संज्ञान लेने की जरूरत है. वहीं, उन्होंने मांग की है कि जितने भी ट्रांसफर-पोस्टिंग चुनाव से ठीक पहले किए गए हैं, उसे रद्द किया जाना चाहिए.