झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सोनिया गांधी जिसे चाहें झारखंड कांग्रेस का अध्यक्ष बना दें, समर्थन करूंगा: डॉ. रामेश्वर उरांव - डॉ. रामेश्वर उरांव

झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्य सरकार में वित्त और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक होनी है. पश्चिम बंगाल चुनाव में हम लोगों को कुछ जिम्मेदारियां दी जाएंगी उसी के बारे में चर्चा होगी.

Congress State President Dr. Rameshwar Oraon
झारखंड कांग्रेस का अध्यक्ष

By

Published : Feb 2, 2021, 6:12 PM IST

नई दिल्लीःझारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्य सरकार में वित्त और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक होनी है. पश्चिम बंगाल चुनाव में हम लोगों को कुछ जिम्मेदारियां दी जाएंगी उसी के बारे में चर्चा होगी. इस दौरान उरांव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सोनिया गांधी जिसको चाहें झारखंड कांग्रेस का अध्यक्ष बना दें, मुझे कोई दिक्कत नहीं, समर्थन करूंगा.

देखें पूरी खबर
झारखंड के वित्त मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव में हम लोग पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस के लिए वोट देने के लिए अपील करेंगे. कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ कैंपेन करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के 14 महीने अब तक हो चुके हैं. 1 साल पर मैं खुद दिल्ली आया हूं. झारखंड सरकार का जो काम काज है, उसकी जानकारी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को दूंगा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने हर क्षेत्र का विकास किया है. शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सब क्षेत्र में अच्छा काम हुआ है. खाद्य एवं बीज का बंटवारा भी बहुत बढ़िया हुआ है. इसमें हमेशा पहले विवाद होता था.ये भी पढ़ें-रांची में कुष्ठ रोगी सुविधाओं से वंचित, मरीजों को मदद की दरकारइधर डॉ. रामेश्वर उरांव कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और झारखंड सरकार में मंत्री भी हैं. इसको लेकर रामेश्वर उरांव की जगह किसी और को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा है. इसको लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जिसको अध्यक्ष बनाना है, बना दें. मुझे कोई दिक्कत नहीं है, जो भी अध्यक्ष बनेगा मैं उसका समर्थन करूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details