झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड दौरे पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, 04 मई को रांची आएंगे अविनाश पांडे - Jharkhand latest news

झारखंड दौरे पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे 04 मई को रांची आएंगे. यहां वो राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात और संगठन विस्तार पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा वो प्रमंडल से लेकर जिला एवं प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता प्रतिनिधि संवाद सम्मेलन एवं सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे.

congress-state-incharge-avinash-pandey-will-come-to-ranchi-on-may-04
अविनाश पांडे

By

Published : May 2, 2022, 10:27 PM IST

रांचीः अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव एवं झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे अपने दो दिवसीय दौरे पर 4 मई 2022 को रांची आएंगे. अविनाश पांडे सेवा विमान से 12.05 बजे दिन में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दो दिवसीय झारखंड दौरे पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और संगठन विस्तार पर चर्चा करेंगे.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे 04 मई को रांची आएंगे. इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि इस दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे राज्य स्तरीय समन्वय समिति के सदस्यों, जिला संयोजक, जिला समन्वयक, सह समन्वयक, जिला अध्यक्ष, जिला सदस्यता प्रभारी संग बैठक करेंगे. इसके अलावा जिलों में हुए कार्यक्रमों जैसे- जन जागरण यात्रा, प्रमंडल से लेकर जिला एवं प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता प्रतिनिधि संवाद सम्मेलन एवं सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे.

इसके साथ ही साथ राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात पर प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं संग चर्चा करेंगे और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत विचार विमर्श करेंगे. इस दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रस्तावित सभी बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं नेता विधायक दल आलमगीर आलम विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि दिनांक 4 मई 2022 को दिन मे 1.00 बजे से 3 बजे तक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे.

इसके बाद 3.30 बजे से लेकर रात 8.30 बजे तक चलने वाले संगठन सशक्तिकरण अभियान की जिलावार समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे. 05 मई 2022 दिन गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ही संगठन सशक्तिकरण अभियान को लेकर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 03 बजे तक चलने वाले जिलावार समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे. 5 मई 2022 को शआम 6.40 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details