रांची:कांग्रेस के नए प्रभारी नियुक्त होने के बाद गुलाम अहमद मीर मंगलवार को रांची पहुंचे. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका झारखंडी परंपरा से ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया. एयरपोर्ट पर कांग्रेस के नए प्रभारी गुलाम अहमद मीर के स्वागत के लिए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मंत्री बन्ना गुप्ता सहित कई बड़े नेता पहुंचे थे.
रांची एयरपोर्ट पर कांग्रेस के नए प्रभारी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश को पता है कि जब भी किसी राज्य में चुनाव होते हैं तो बीजेपी ईडी और केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लेकर विपक्षी पार्टियों को परेशान करती है. लेकिन झारखंड में उनका यह हथकंडा काम नहीं आएगा, क्योंकि यहां के लोग बहुत ही बहादुर हैं. हालांकि उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन के मामले में किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा कि वे प्रभारी बनने के बाद पहली बार रांची पहुंचे हैं ऐसे में आगे क्या होता है यह देखने के बाद ही पता चलेगा.
गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झारखंड में पहले से ही महागठबंधन की सरकार चल रही है. पार्टी ने उन्हें जिस जिम्मेदारी के साथ झारखंड भेजा है वह बेहतर तरीके से पूरा करेंगे.
वहीं, कांग्रेस नेता विनय कुमार दीपू ने कहा कि जिस तरह से कश्मीर और पूरे देश में कांग्रेस को गुलाम अहमद मीर ने मजबूत बनाया है उसी प्रकार झारखंड में भी उनके नेतृत्व में पार्टी और भी मजबूत बनेगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार पूरे 5 साल पूरा करेगी और आने वाले 15 साल तक झारखंड में गठबंधन की सरकार के अलावा किसी पार्टी के सरकार की कोई वैकेंसी नहीं है.