रांचीः राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हो जाने के बाद पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उबाल है. पार्टी जोरदार आंदोलन के मूड में है. देश भर में सत्याग्रह आंदोलन कर कांग्रेस नेता अपना विरोध जता रहे हैं. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही है. झारखंड में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रेस हैं.
ये भी पढ़ेंः रांची में कांग्रेस नेताओं ने शुरू किया संकल्प सत्याग्रह, कहा- सच की आवाज को दबा रही केंद्र सरकार
बता दें कि आज कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे रांची पहुंचेंगे. वो दोपहर 12 बजे रांची आएंगे. प्रदेश प्रभारी पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों और पीसीसी सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक पूराने विधानसभा परिसर में होगी. बैठक दोपहर 1.30बजे शुरू होगी. माना जा रहा है कि मौजूदा हालात की बैठक में चर्चा की जाएगी. जिसमें राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद उपजे हालात पर भी मंथन होगा.
मौजूदा हालात में प्रदेश प्रभारी के झारखंड दौरे और इस बैठक को बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यह माना जा रहा है कि बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे राष्ट्रीय नेतृत्व से मिले निर्देश की जानकारी देंगे. साथ ही जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे कैसे निभाना है, इसके बारे में भी बताएंगे. बैठक में राज्य में सांगठनिक मजबूती पर तो चर्चा होगी ही. साथ ही मौजूदा हालात को लेकर आगामी रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी. यह तय किया जाएगा कि राज्य में कांग्रेस पार्टी किस तरह केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी.
गौरतलब है कि केंद्रीय नेतृत्व से मिले निर्देश के बाद रविवार को राज्य के सभी जिलों में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह आंदोलन किया. जिसमें केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि एक साजिश के तहत राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई है. केंद्र सरकार ने जनता की आवाज को दबाने की कोशिश की है, लेकिन कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी.