झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ramgarh By-Election: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सोमवार को रामगढ़ में करेंगे चुनावी सभा, बूथ लेवल कार्यकर्ताओं संग करेंगे विचार-विमर्श - झारखंड न्यूज

रामगढ़ के रण में एनडीए और यूपीए की ओर से चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी गई है. इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे रांची आ रहे हैं. रांची एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अविनाश पांडे रामगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे. रामगढ़ में चुनावी सभा करने के साथ कांग्रेस प्रभारी कार्यकर्ताओं संग भी बैठक करेंगे.

http://10.10.50.75//jharkhand/19-February-2023/jh-ran-03-congressavinashpande-7210345_19022023183145_1902f_1676811705_734.jpg
Avinash Pandey with Congress President

By

Published : Feb 19, 2023, 8:42 PM IST

रांची: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 27 फरवरी को मतदान होना है. लिहाजा अलग-अलग दलों के नेता चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. यही वजह है कि रविवार को जहां रामगढ़ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनावी सभाएं की, वहीं सोमवार को कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे रांची आ रहे हैं. अविनाश पांडे रांची एयरपोर्ट से दोपहर के बाद सीधे रामगढ़ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. जहां सोमवार को उनकी चुनावी सभा होगी. सभा करने के बाद अविनाश पांडे पार्टी की प्रखंड से लेकर बूथ तक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

ये भी पढे़ं-Ramgarh By Election: रामगढ़ उपचुनाव में जीत सोरेन परिवार के लिए क्याें है इतना अहम, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में पहले नंबर पर हैं अविनाश पांडेः कांग्रेस की ओर से रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी 40 स्टार प्रचारकों की सूची में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडे का नाम पहले स्थान पर है. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि 20 फरवरी दोपहर 12 बजे अविनाश पांडे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहीं से सड़क मार्ग से सीधे रामगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे.
दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं अविनाश पांडेः प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया की अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार दोपहर दो बजे जिमखाना क्लब सभागार में रामगढ़ ग्रामीण और शहरी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक में अविनाश पांडे हिस्सा लेंगे. इस बैठक में वार्ड, पंचायत, प्रखंड और बूथ कमेटी के सदस्य मौजूद रहेंगे.अपने दौरे के दूसरे दिन 21 फरवरी को दोपहर बाद 12.30 बजे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पोचरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उसी दिन 1ः30 बजे चितरपुर प्रखंड में प्रखंड और बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक में हिस्सा भी भाग लेंगे. 21 फरवरी को ही गोला में संध्या 3.30 बजे पंचायत, प्रखंड और बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद अपने दौरे के अंतिम कार्यक्रम में शाम 05 बजे दुलमी में पंचायत, प्रखंड और बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे.
रामगढ़ उपचुनाव में जीतना कांग्रेस के लिए जरूरीःप्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के साथ झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्षों के अलावा पार्टी के कई विधायक और पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. कांग्रेस के लिए रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव जीतना बेहद जरूरी है. क्योंकि यह 2019 में उनकी विनिंग सीट थी. ममता देवी ने आजसू की सुनीता चौधरी को 28 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था. गोला गोलीकांड में ममता देवी के सजायाफ्ता हो जाने के बाद खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस बार कांग्रेस ने निवर्तमान विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो को टिकट दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details