रांची:राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने पर पूरे देश में सियासी घमासान मचा हुआ है. इसी के मद्देनजर झारखंड में भी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता लगातार विरोध कर रहे हैं. इसके लिए राहुल गांधी के समर्थन में पूरे प्रदेश में जय भारत सत्याग्रह यात्रा की शुरुआत झारखंड कांग्रेस कर रही है. कांग्रेस के इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय रांची पहुंचे. रांची पहुंचने के साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि आज की तारीख में लोकतंत्र को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है.
रांची पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, जय भारत सत्याग्रह में होंगे शामिल
झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे मंगलवार को झारखंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झारखंड में पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में बताया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. इसी के खिलाफ पार्टी पूरे देश और झारखंड में आंदोलन कर रही है और लोगों को इसके बारे में बता रही है. इसके लिए झारखंड में जय भारत सत्याग्रह में शामिल होंगे.
झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने रांची में कहा कि बीजेपी की कोशिश देश में लोकतंत्र को समाप्त करने की है. इसी को नाकामयाब करने के लिए कांग्रेस ने जब सवाल उठाए तो भारतीय जनता पार्टी ने उनका मुंह बंद करने की कोशिश की है. अविनाश पांडे ने रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत होती है सवाल पूछना इसमें विपक्ष की अहम भूमिका होती है, लेकिन अब सवाल पूछने पर अगर हमारे नेता की सदस्यता रद्द कर दी जाए, तो इसके विरोध में जन जन तक संदेश पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी शांतिपूर्ण तरीके से आनंदोलन कर रही है.
कांग्रेस प्रभारी ने बताया कि 5 अप्रैल से 16 अप्रैल तक प्रदेश के सभी 24 जिलों में सभाएं की जाएंगी. इसके जरिए कांग्रेस पार्टी के साथ जितने भी संगठन हैं एक साथ आवाज उठाएंगे. इसके अलावा कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्या को सदन तक पहुंचाने का भी काम किया जाएगा. भारत जोड़ो यात्रा, हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के बाद सत्याग्रह भारत यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इन सभी कार्यक्रमों का एक ही उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच कर कांग्रेस के प्रति उनका विश्वास बढ़ाया जा सके.
वहीं, अविनाश पांडे ने ये भी कहा कि भले ही चुनाव करीब हों लेकिन हमारे कार्यक्रम का उद्देश्य चुनाव जीतना नहीं है बल्कि जनता को जागरूक करना है. इसे जनता यह जान सकेगी कि वह जो वोट कर रहे हैं वह लोकतंत्र के पक्ष में कर रहे हैं या विपक्ष में. वहीं, एनसीईआरटी किताब से मुगलों के चैप्टर को हटाने पर कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि ये बहुत ही दुखद है, पूरे मामले पर कांग्रेस नजर बनाई हुई है जिस तरह से देश में तुगलकी फरमान चल रहे हैं उससे कहीं ना कहीं आम जनता परेशान है. इन सब चीजों को लेकर आने वाले समय में कांग्रेस आवाज उठाएगी और जनता को साथ लेकर चलेगी.