रांचीः झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे सोमवार देर रात तक स्टेट गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की शामिल हुए. इस बैठक में मुख्य रूप से तीन विषयों पर चर्चा की गयी. मंगलवार को अविनाश पांडे रामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें- Ramgarh BY-election: उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी हुए रेस, एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला, प्रचार अभियान में कूदेंगे बड़े नेता
प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए राज्य स्तर पर की गई तैयारियों की समीक्षा की. इसके अलावा 07 फरवरी को कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन की तैयारियों की भी जानकारी ली. मंगलवार को रामगढ़ निर्वाचन कार्यालय में यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जिसमें पार्टी के आला नेता भी मौजूद रहेंगे. इन तमाम विषयों की जानकारी प्रदेश प्रभारी ने ली.
पाकुड़ में राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन की तैयारियों की समीक्षाः झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रस्तावित झारखंड दौरे और संथाल में उनके कार्यक्रम की तैयारियों की भी जानकारी ली. इसको लेकर उन्होंने कहा कि पीसीसी को ऐसी तैयारी करनी है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अच्छी यादें लेकर झारखंड से जाएं.
हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की समीक्षाः प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने झारखंड में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को ही भारत जोड़ो उपयात्रा की तरह सफल बनाने के निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोशिश यह होना चाहिए कि हर घर तक कांग्रेस के लोग पहुंचे. देश के वर्तमान हालात, केंद्र की रणनीति की वजह से खराब होते आर्थिक हालात, महंगाई, जैसे मुद्दों से लोगों को अवगत कराएं. साथ ही आम लोगों को यह भी बताएं कि कैसे कांग्रेस पार्टी समाज के हर वर्ग का ख्याल रखती है. उन्होंने कहा कि प्रखंड और पंचायत स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को टास्क दें.
अविनाश पांडे का दो दिवसीय दौराः कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे दो दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं, वो सोमवार शाम को रांची पहुंचे थे. रांची एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, महासचिव राकेश सिन्हा, महानगर अध्यक्ष कुमार राजा, सोशल मीडिया प्रभारी गजेंद्र सिंह, प्रदेश प्रवक्ता मो. तौसीफ, जय शंकर पाठक, विनय सिन्हा दीपू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अविनाश पांडे का स्वागत किया.