रांचीः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने लोग रांची आ रहे हैं. ऐसे में विपक्षी बीजेपी जेल मैनुअल के उल्लंघन को लेकर हेमंत सरकार पर हमला बोल रही है. हलांकि झारखंड की गठबंधन सरकार में राजद के सहयोगी दल होने के नाते कांग्रेस लगातार लालू यादव के बचाव में बीजेपी पर हमला बोल रही है.
लालू यादव के बचाव में कांग्रेस. इसी के तहत प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि भाजपा और जदयू जितना चिंतित लालू प्रसाद यादव को लेकर है, उतनी चिंता बिहार और झारखंड के लोगों की करते तो ज्यादा बेहतर होता.
उन्होंने कहा कि जेल आईजी द्वारा किस संदर्भ में पत्र लिखा गया और उसे लिंक किया गया. यह तो सरकार के अधीनस्थ का मामला है, लेकिन पार्टी यह मानती है कि इस प्रकार के आचरण से बचा जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में पराजय को देखते हुए जदयू भाजपा लालू यादव पर अनर्गल हमले कर रहे हैं.लालू प्रसाद ना तो चुनाव लड़ सकते हैं और ना ही सक्रिय पॉलिटिक्स में हैं.
उसके बावजूद भाजपा जदयू नेताओं की चिंता लालू यादव की प्रासंगिकता को लेकर है. उन्होंने कहा कि आज भी बिहार की जनता लालू यादव को अपना मसीहा मानती है. बिहार के सामाजिक न्याय के प्रतीक, गरीब, पिछड़े, दलित, अकलियत समाज के दिलों पर एकछत्र राज करने वाले नेता लालू यादव हैं.
भाजपा और जदयू लाख कोशिशें कर ले, लेकिन लालू यादव टूटने वाले नेता नहीं है. अपने नेता के प्रति वफादारी और उनको देखने की ललक रखने वाले विधायक, सांसद रहते हुए भी औपचारिकता बस अगर लालू यादव से मिलने आते हैं. तो लालू यादव के प्रति उनका आदर,स्नेह और श्रद्धा है.
उन्होंने कहा कि लालू यादव से भाजपा इसलिए भयभीत है. क्योंकि जनादेश का अपमान कर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने बिहार की राजनीति को प्रभावित किया और जनादेश के पीठ पर वार किया. इसी बात को लेकर बिहार की जनता बदला लेने को तैयार बैठी है.
यह भी पढ़ेंःकांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने लालू की सजा पर उठाए सवाल, कहा- पांच करोड़ का ही तो था घोटाला, लालू ने कौन सा बैंक लूट लिया
इससे पहले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने भी लालू यादव का समर्थन करते हुए उन्हें बेगुनाह बताया. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने यहां तक कह डाला कि पांच करोड़ का ही तो घोटाला था, लालू ने कौन सा बैंक लूट लिया.इरफान अंसारी ने कहा कि प्रदेश की महागठबंधन सरकार कोर्ट में जाकर अपना पक्ष रखे और लालू प्रसाद को छुड़ाए.