झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ओरमांझी हत्याकांड की गुत्थी सुलझने पर कांग्रेस ने कहा- हत्या पर राजनीति करने वालों की हुई पहचान - कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा का बयान

ओरमांझी हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है. इस पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि हत्या के मामले पर राजनीति करने वालों की पहचान हुई है. साथ ही राकेश सिन्हा ने कहा कि हत्याकांड के आरोपियों को जल्द सजा दिलाई जाए.

congress spokesperson rakesh sinha
पार्टी प्रवक्ता राकेश सिन्हा

By

Published : Jan 12, 2021, 4:28 PM IST

रांची:ओरमांझी हत्याकांड की गुत्थी सुलझने पर सत्ताधारी दल कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन को बधाई दी है. पार्टी प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा है कि सरकार हत्या जैसे संगीन मामलों को लेकर संवेदनशील है और ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं करती. लेकिन जो लोग राजनीति करते हैं उनकी पहचान भी हो गई है.

देखें पूरी खबर
ओरमांझी हत्याकांडपार्टी प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने आखिरकार ओरमांझी हत्याकांड के क्लू को ढूंढते हुए मुख्य आरोपी तक पहुंचने का काम किया है. इससे यह साफ हो गया है कि जिला प्रशासन ऐसे मामलों के उद्भेदन करने को लेकर गंभीर है. साथ ही गठबंधन सरकार इस राज्य की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है और जनता की सुरक्षा में कहीं भी कोताही बर्दाश्त नहीं कर सकती है. उन्होंने पार्टी की ओर से मांग करते हुए कहा कि ऐसे मामलों को लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर जल्द से जल्द आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए.इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: कार में लदी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार, 25 पेटी माल बरामद


युवती का सिर बरामद
ओरमांझी में सिर कटी युवती का शव बरामद हुआ था. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद कटे हुए सिर को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस की तरफ से मुख्य आरोपी शेख बेलाल के गांव स्थित एक खेत से कटा हुआ सिर बरामद किया गया है. जिसके बाद इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details