रांची:ओरमांझी हत्याकांड की गुत्थी सुलझने पर सत्ताधारी दल कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन को बधाई दी है. पार्टी प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा है कि सरकार हत्या जैसे संगीन मामलों को लेकर संवेदनशील है और ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं करती. लेकिन जो लोग राजनीति करते हैं उनकी पहचान भी हो गई है.
ओरमांझी हत्याकांड की गुत्थी सुलझने पर कांग्रेस ने कहा- हत्या पर राजनीति करने वालों की हुई पहचान - कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा का बयान
ओरमांझी हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है. इस पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि हत्या के मामले पर राजनीति करने वालों की पहचान हुई है. साथ ही राकेश सिन्हा ने कहा कि हत्याकांड के आरोपियों को जल्द सजा दिलाई जाए.
पार्टी प्रवक्ता राकेश सिन्हा
युवती का सिर बरामद
ओरमांझी में सिर कटी युवती का शव बरामद हुआ था. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद कटे हुए सिर को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस की तरफ से मुख्य आरोपी शेख बेलाल के गांव स्थित एक खेत से कटा हुआ सिर बरामद किया गया है. जिसके बाद इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझी है.