रांची: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश के बयान पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बुधवार प्रतिक्रिया दी है. राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को याद होना चाहिए कि कैसे बुंडू अंचल के एक पूरे मौजा को यूपी की एक कंपनी को बेच दिया गया. अडाणी समूह को गोड्डा में जमीन की कीमत सरकार ने घटा दी. जिससे अडाणी समूह को फायदा मिल सके.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में बिचैलिये का अस्तित्व खत्म हो गया है. भाजपा सरकार में बिचौलिये का ही प्रभाव रहता था. उन्होंने दीपक प्रकाश के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के कारण देश शर्मशार हुआ है.