रांची: बीजेपी ने कांग्रेस नेता कुमार राजा पर देवी-देवताओं के उपर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाया था, जिसे उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुमार राजा ने कहा कि मैं लगातार मुख्यमंत्री के खिलाफ ट्वीट करता हूं, जिसका बदला लेने के लिए बीजेपी इस तरह से बेबुनियाद आरोप लगा रही है.
नहीं हुआ देवी-देवताओं का अपमान, BJP कर रही राजनीतिक रंग देने का प्रयास: कांग्रेस का दावा
रांची में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुमार राजा पर बीजेपी ने देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर कुमार राजा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी बदला लेने के लिए इस तरह का झूठा आरोप लगा रही है.
कुमार राजा ने बताया कि हैदराबाद में हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद उन्होंने लगातार ट्वीट किया था, जिसमें आधी आबादी की सुरक्षा की बातें लिखी गई थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास का हेमंत सोरेन के खिलाफ की गई बयानबाजी के बाद ट्वीट किए जाने के गुस्से को बीजेपी निकाल रही है, जिसे राजनीतिक रंग देने का भी प्रयास किया जा रहा है.
बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुमार राजा पर बीजेपी युवा मोर्चा की तरफ से रांची के अरगोड़ा थाना में देवी-देवताओं का अपमान करने को लेकर एफआईआरदर्ज करवाया गया है, जिसमें कहा गया है कि कुमार राजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हिंदू देवी के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट किया है. एफआईआर में यह भी जिक्र किया गया है कि इस ट्वीट से धार्मिक उन्माद और सामाजिक समरसता बिगड़ रहा है.