झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने शिक्षा के मुद्दे पर सरकार को घेरा, JAC और JPSC से जुड़े कई सवालों के मांगे जवाब - कांग्रेस का बीजेपी से झारखंड में शिक्षा को लेकर सवाल

झारखंड में प्रथम चरण के मतदान से पहले पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप के साथ अब सवाल और जवाब का दौर भी जारी हो गया है. इस बार कांग्रेस ने 5 साल तक सत्ता में रही बीजेपी को टारगेट किया है. प्रदेश कांग्रेस ने शिक्षा को अहम मुद्दा बनाते हुए बीजेपी से कई अहम सवाल किए हैं.

Congress seeks answers to questions
कांग्रेस की प्रेस वार्ता

By

Published : Nov 27, 2019, 8:20 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. वहीं, आरोप-प्रत्यारोपों के साथ सवाल-जवाब का दौर भी जारी है. इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने बुधवार को फिर से सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधा. कांग्रेस ने सत्तारूढ़ बीजेपी से 5 सवाल किए हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता उर्फ छोटू ने शिक्षा के मुद्दे को उठाया है. उन्होंने रघुवर सरकार से इस पर जवाब मांगा है.

देखें पूरी खबर


दागे कई सवाल
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में प्रेस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने रघुवर सरकार से जवाब मांगा. उन्होंने सवाल किया कि राज्य में 4 हजार 532 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को क्यों बंद कर दिया गया और 2 हजार 300 निजी स्कूलों की मान्यता क्यों दी गई. वहीं, जेपीएससी ने 5 सालों में रोजगार के लिए एक भी परीक्षा क्यों नहीं ली. उन्होंने सवाल किया है कि झारखंड अधिविध परिषद एक स्वतंत्र बॉडी है, फिर जैक का 250 करोड़ रुपए झारखंड सरकार ने अपने खर्च के लिए क्यों ट्रांसफर कराए हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: पहले मतदान फिर जलपान, सिमरिया के लोगों ने बताया वोट के अधिकार का महत्व

उन्होंने कहा कि देश के सर्वश्रेष्ठ 300 विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में झारखंड में के एक भी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय शामिल क्यों नहीं है. झारखंड के उच्च शिक्षा का हालत यह है कि देश के सभी राज्यों में झारखंड निचले पायदान के दूसरे स्थान पर खड़ा है. इसका जवाब सरकार को देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details