रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. वहीं, आरोप-प्रत्यारोपों के साथ सवाल-जवाब का दौर भी जारी है. इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने बुधवार को फिर से सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधा. कांग्रेस ने सत्तारूढ़ बीजेपी से 5 सवाल किए हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता उर्फ छोटू ने शिक्षा के मुद्दे को उठाया है. उन्होंने रघुवर सरकार से इस पर जवाब मांगा है.
दागे कई सवाल
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में प्रेस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने रघुवर सरकार से जवाब मांगा. उन्होंने सवाल किया कि राज्य में 4 हजार 532 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को क्यों बंद कर दिया गया और 2 हजार 300 निजी स्कूलों की मान्यता क्यों दी गई. वहीं, जेपीएससी ने 5 सालों में रोजगार के लिए एक भी परीक्षा क्यों नहीं ली. उन्होंने सवाल किया है कि झारखंड अधिविध परिषद एक स्वतंत्र बॉडी है, फिर जैक का 250 करोड़ रुपए झारखंड सरकार ने अपने खर्च के लिए क्यों ट्रांसफर कराए हैं.