झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर मंथन, लेकिन जेएमएम से गठबंधन पर सस्पेंस बरकरार - कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

बुधवार को कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर यहां के सभी 81 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हालांकि गठबंधन को लेकर अभी भी सस्पेंस जारी है. झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि वक्त आने पर गठबंधन का चेहरा साफ किया जाएगा.

बैठक के दौरान आरपीएन सिंह

By

Published : Nov 6, 2019, 11:33 PM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस ने झारखंड के सभी 81 सीटों के लिए प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रदेश चुनाव समिति की बैठक झारखंड में हुई थी, इसके बाद हर विधानसभा क्षेत्र से 3-4 नामों को स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा गया था. बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन टीएस सिंह देव की अध्यक्षता में हुई.

देखें पूरी खबर

बैठक में झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, सह प्रभारी उमंग सिंघार, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में झारखंड में पहले और दूसरे चरण के मतदान वाली सीटों पर किन्हें उम्मीदवार बनाया जाए, इसे लेकर मंथन किया गया. अभी स्क्रीनिंग कमेटी की एक बैठक और होनी है. इसके बाद उम्मीदवारों का नाम अंतिम रूप से तय करके केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिया जाएगा. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होगी, जिसमें उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: भवनाथपुर विधायक भानू प्रताप शाही का रिपोर्ट कार्ड

सीटों को लेकर फंस रहा पेंच

वहीं, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पर आरपीएन सिंह ने कहा कि किस सीट से किस उम्मीदवार को मौका दिया जाए, इसे लेकर बैठक में चर्चा हुई है. कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी ने कहा कि युवाओं और महिलाओं को भी मौका मिलना चाहिए. वहीं, जेएमएम और कांग्रेस में कुछ सीटों को लेकर पेंच फंस गया, जिसके चलते सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. कांग्रेस और जेएमएम का गठबंधन होगा भी या नहीं अब इसपर भी सवाल उठने लगा है.

ये भी पढ़ें-मेदिनीनगर में मतदाता जागरूकता के लिए अनोखी पहल, कोयल नदी तट पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

गठबंधन का चेहरा साफ नहीं

विश्रामपुर, घाटशिला, सिसई, पाकुड़, महागामा, जगन्नाथपुर, गांडेय ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जहां कांग्रेस अपने वरिष्ठ नेताओं को चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन जेएमएम इन सीटों पर दावेदारी कर रही है. आरपीएन सिंह ने कहा कि कोशिशें जारी है कि जेएमएम, कांग्रेस, वाम दल और आरजेडी महागठबंधन में रहकर चुनाव लड़े. उन्होंने कहा कि वैसे महागठबंधन में कितने दल होंगे और कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा इसका ऐलान उचित समय पर होगा.

सूत्रों के अनुसार झारखंड में महागठबंधन बना तो जेएमएम 42, कांग्रेस, 30 वाम दल को 4 और आरजेडी 5 सीट पर चुनाव लड़ सकती है. उन्होंने कहा कि झारखंड में एनडीए का बहुत बुरा हाल है. बीजेपी का किसी से गठबंधन ही नहीं पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details