रांची:राज्यसभा चुनाव में गठबंधन की ओर से कांग्रेस खेमे से दूसरे उम्मीदवार के उतारे जाने पर निर्दलीय विधायक सरयू राय ने हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका जताई है. जिसपर कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि सरयू राय को जब नसीहत देना था, उस समय वह चुप रहे और अगर नसीहत दे रहे हैं तो उसे अमल भी करना चाहिए.
कांग्रेस विधायक दल के नेता और राज्य सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य में हॉर्स ट्रेडिंग को हमेशा बीजेपी ने बढ़ावा दिया है. लेकिन जब सरयू राय बीजेपी में थे, तब चुप थे और अब नसीहत दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग को पार्टी बढ़ावा नहीं दे रही, बल्कि संख्या बल की लड़ाई लड़ रही है.