झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्कॉलरशिप मामले में बीजेपी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- वर्तमान नहीं पूर्व मुख्यमंत्री को मांगनी चाहिए माफी

झारखंड में स्कॉलरशिप घोटाले मामले पर आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. सीएम के दिए बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा था कि उन्हें राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए. वहीं अब सत्ताधारी दल कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा है कि माफी वर्तमान में नहीं, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री को दंडवत प्रत्येक जिला में जाकर माफी मांगनी चाहिए.

congress-reversed-on-bjp-statement-in-scholarship-case-in-ranchi
कांग्रेस की पीसी

By

Published : Nov 4, 2020, 7:35 PM IST

रांची: झारखंड में विपक्षी दल बीजेपी ने स्कॉलरशिप घोटाले मामले पर मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें गलत बयानबाजी के लिए राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए. इस मामले पर सत्ताधारी दल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि माफी वर्तमान नहीं, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री को दंडवत प्रत्येक जिला में जाकर माफी मांगनी चाहिए.

कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में जितनी भी गलती और गंदगी फैली है, सभी को गठबंधन सरकार एक-एक कर जनता के बीच लाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि साल 2014 से 2019 तक लुईस मरांडी जब मंत्री थीं, उस समय मेधावी छात्रों की छात्रवृत्ति में 50% की कटौती की गई थी, साथ ही जहां संस्थान नहीं थे, वहां भी छात्रवृत्ति के नाम पर बिना छात्र का भुगतान किया गया था.

इसे भी पढ़ें:- JMM के 4 विधायकों ने की सरयू राय से मुलाकात, क्षेत्र की समस्या और राजनीतिक गतिविधियों पर हुई चर्चा

राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि अब गठबंधन सरकार राज्य की जनता के हित में काम करेगी, जिससे सभी के चेहरे पर खुशहाली आ सके. उन्होंने कहा कि पिछले सरकार ने जो काम किया था, वह जनमानस के खिलाफ था, उसे जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा, पिछली बीजेपी सरकार ने 5 साल तक लोगों को ठगने का काम किया था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details