रांची:झारखंड में बीजेपी लगातार लॉ एंड ऑर्डर की चरमराई व्यवस्था को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साध रही है. ऐसे में सत्ताधारी दल कांग्रेस ने भी बीजेपी पर पलटवार करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा है कि बीजेपी छुद्र राजनीति कर रही है, जबकि उन्हें कुछ घटनाओं पर मरहम लगाने का काम करना चाहिए.
लॉ एंड ऑर्डर पर बीजेपी के सवाल पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- बीजेपी कर रही छुद्र राजनीति - हेमंत सरकार में आपराधिक घटनाएं
झारखंड में बीजेपी लगातार हेमंत सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रही है, जिस पर कांग्रेस ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा है कि बीजेपी छुद्र राजनीति कर रही है, उन्हें अपनी गरिमा बनाकर रखना चाहिए.
आलोक कुमार दुबे ने कहा कि वर्तमान समय में आपराधिक घटनाओं में कमी आई है, कुछ घटनाएं जरूर हो रही है, लेकिन बीजेपी इस तरह से विरोध कर रही है, जैसे उनके शासनकाल में कोई घटना ही नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि गुमला कामडारा की घटना हो, या अन्य घटनाएं लगभग सभी घटनाओं में जान पहचान और पारिवारिक मामलों में वारदात हुए हैं, लेकिन इस पर गठबंधन सरकार लीपापोती नहीं कर रही है, बल्कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से घटना का उद्भेदन कर रही है, लेकिन बीजेपी इन मामलों को लेकर छुद्र राजनीति कर रही है, उन्हें अपनी गरिमा बनाकर रखना चाहिए.
हेमंत सरकार में आपराधिक घटनाएं हुई कम: कांग्रेस
वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि नेशनल क्राइम ब्यूरो के रिकॉर्ड के मुताबिक वर्तमान में आपराधिक घटनाएं कम हुई है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जब से बनी है, किसी भी घटना पर त्वरित कार्रवाई प्रशासन के ओर से किया जा रहा है, यही वजह है कि अपराधियों में अब खौफ का माहौल है, पूर्व की बीजेपी सरकार की तुलना में आपराधिक घटनाएं कम हुई है.