झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

PM मोदी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- झूठ बोलने से पहले सच की जांच कराएं - PM Modi News in Jharkhand

झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान राज्य में नक्सलवाद को समाप्त होने की कगार पर बताया था, जिसे लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रधानमंत्री को झूठा करार दिया है.

Congress retaliated on PM Modi statement in ranchi
जानकारी देते राजेश ठाकुर

By

Published : Dec 3, 2019, 8:39 PM IST

रांची:प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे के दौरान दिए गए भाषण पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जमकर निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रधानमंत्री को सीधे तौर पर झूठा बताया है.

PM के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

मंगलवार को राजेश ठाकुर ने कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ बीजेपी के प्रधानमंत्री नहीं हैं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं और उनके झूठ बोलने पर देशवासियों को शर्मिंदा होना पड़ता है. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि झारखंड में नक्सलवाद समाप्त होने की कगार पर है. जिसे लेकर राजेश ठाकुर ने कहा है कि झारखंड में नक्सलवाद की वजह से ही पांच चरणों में चुनाव हो रहा है, देश के प्रधानमंत्री को झूठ बोलना शोभा नहीं देता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ भी बोलने से पहले सत्यता की जांच कर लेनी चाहिए, प्रधानमंत्री घबराहट में झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने झारखंड के विधानसभा चुनाव में गठबंधन की भी लहर चलने की भी बात कही.

इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी का झारखंड दौरा, कहा- देश और दुनिया में झारखंड की बुलंद पहचान

महिलाओं के विकास को लेकर पीएम मोदी पर निशाना
राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस खूंटी जिले में सभा को संबोधित किया है, वहां के सैकड़ों लोगों पर देशद्रोह का मामला चल रहा है, पहले उन्हें वहां की जनता के विश्वास को जीतना चाहिए. महिलाओं को लाभ दिए जाने की बात पर राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड में महिला दुष्कर्म की शिकार हो रही हैं, उन्हें मार दिया जा रहा है, यही उनकी उपलब्धि रही है.

इसे भी पढ़ें:-झारखंड में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, अमित शाह ने राहुल गांधी को दी खुली चुनौती

बीजेपी सरकार में किसान आत्महत्या करने को मजबूर
किसानों के मुद्दे को लेकर राजेश ठाकुर ने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं, जबकि पिछले 70 वर्षों में झारखंड में किसान आत्महत्या करने को मजबूर नहीं हुए थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के 5 वर्षों के कार्यकाल में आदिवासियों ने अपना सब कुछ खो दिया है, यहां तक कि बीजीपी सरकार ने जल, जंगल, जमीन, स्वाभिमान और अस्मिता को लेकर कुछ भी नहीं किया है. उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार आदिवासियों के संवैधानिक आंदोलन के मार्ग को भी बंदूक की नोंक पर रोकने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details