झारखंड

jharkhand

भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, जनता को कर रही है दिग्भ्रमित

By

Published : Jan 19, 2021, 4:53 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 6:01 PM IST

झारखंड में विपक्ष महागठबंधन सरकार को लेकर काफी मुखर नजर आ रहा है. सरकार के एक साल होने पर विपक्ष हेमंत सरकार की नाकामियों को गिना रहा है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.

congress retaliated on bjp's allegations in ranchi
झारखंड कांग्रेस

रांचीः भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार हेमंत सरकार की एक साल की नाकामियों को जनता के सामने रख रही है. ऐसे में भाजपा विधायक केदार हाजरा और शशिभूषण मेहता की ओर से महागठबंधन सरकार की नाकामियों को रखने पर सत्ताधारी दल कांग्रेस ने मंगलवार को जमकर निशाना साध. कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा अपने शासनकाल की नाकामियों का ठीकरा महागठबंधन सरकार पर डालकर जनता को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है.


कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा है कि भाजपा के नेताओं की स्मरण शक्ति कमजोर हो गई है. उन्हें याद नहीं है कि राज्य में हाथी उड़ाने के कारण कैसे राज्य की जनता की गाढ़ी कमाई उड़ाकर राज्य का खजाना खाली किया गया और आज तक कोई भी निवेशक नहीं आए. उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में मुख्यमंत्री आवास के समीप दिनदहाड़े पुलिस कर्मियों से राइफल की लूट, दुष्कर्म की कई घटनाएं हुई. जबकि महागठबंधन सरकार में आरोपी को त्वरित गिरफ्तार, स्पीडी ट्रायल से कार्रवाई की जा रही है. भाजपा सरकार के दौरान सत्ता के संरक्षण में हत्या, लूट, दुष्कर्म सहित अन्य घटनाएं लगातार घटित होती थी.

इसे भी पढ़ें- भाजपा विधायक केदार हाजरा का प्रदेश सरकार पर हमला, कहा कि-कोरोनाकाल के दायित्व निभाने में सरकार रही असफल



उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार के अदूरदर्शिता और अपरिपक्वता का नतीजा है कि डोभा निर्माण के कारण 24 से ज्यादा नौनिहालों की जान गई, दर्जनों मौतें भूख से हुई. लेकिन रघुवर सरकार अपने लोगों के चेहरे चमकाने में व्यस्त रहे और आज विधवा विलाप कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 19, 2021, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details