झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान को कांग्रेस ने बताया हास्यास्द, कहा- हेमंत सोरेन सरकार की पूरे देश में हो रही सराहना - झारखंड में जन वितरण व्यवस्था को लेकर राजनीति

झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने जन वितरण व्यवस्था को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर सवाल उठाया था. उनके बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने बीजेपी को पहले अपने गिरेबान में झांककर देखने की सलाह दी है. कांग्रेस ने कहा है कि कोरोना काल में हेमंत सोरेन सरकार की पूरे देश में सराहना हो रही है.

Congress retaliated on BJP state president statement in ranchi
जानकारी देते प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष

By

Published : Jul 2, 2020, 6:11 PM IST

रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर जन वितरण व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. इसे लेकर कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी को पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए, कोराना काल में हेमंत सरकार के कार्यों की पूरे देश में सराहना हो रही है, ऐसे में दीपक प्रकाश का बयान झारखंड को अपमानित करने वाला बयान है.

कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि दीपक प्रकाश अभी भी सत्ता के नशे से बाहर नहीं आए हैं, उनको लग रहा है कि बीजेपी की सरकार है, जिसमें 5 सालों तक अनाज सड़ता रहा और उनके मंत्री सरकार पर सवाल उठाते रहे, हद तो तब हो गई जब बीजेपी के उम्मीदवार मुख्यमंत्री अपने मंत्री से हार गए, ऐसे में जिस तरह से वह बात कर रहे हैं, इससे लगता है कि यह बयान हास्यास्पद है.इसे भी पढे़ं:-BJP प्रदेश अध्यक्ष ने साधा राज्य सरकार पर निशाना, कहा- मीठी बातें स्वीकार्य और तीखी पर थू-थू


वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने बीजेपी से ही सवाल किया है कि उन्होंने कोरोना काल में क्या काम किए हैं. उन्होंने कहा कि ताली, सिटी बजाने और दिया जलाने से कोरोना खत्म नहीं हो सकता है, ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जिस तरह से कोरोना काल मे काम किए गए हैं, उसकी प्रशंसा पूरे देश में हो रही है, चाहे वह प्रवासी मजदूरों को लाने, खाद्य सामग्री वितरण करने, स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल करने का मामला क्यों ना हो, इन सभी मामलों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गठबंधन की सरकार खरी उतरी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details